Header Ads

Buxar Top News: बक्सर पहुंचे कृषि राज्य मंत्री प्रेम कुमार, कहा - कृषि रोडमैप बनाकर किसानों को किया जाएगा लाभान्वित ..


बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार बक्सर पहुंचे.

- किसानों को दे जाने वाली सुविधाओं में किया जाएगा इज़ाफ़ा.
- किसानों को जारी होंगे स्वाइल हेल्थ कार्ड.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार बक्सर पहुंचे. इस दौरान जिला अतिथि गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि केंद्र तथा बिहार सरकार किसानों के प्रति बेहद संवेदनशील है तथा किसानों के विकास के प्रति प्रयत्नशील भी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार राज्य सरकार कृषि रोडमैप बनाकर किसानों को जैविक खेती के प्रति जागरुक करेगी. यही नहीं किसानों को ससमय खाद, कृषि संयंत्र, तथा अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. कृषि मंत्री ने बताया कि आगामी 9 नवंबर 2017 को भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का शुभ आगमन हो रहा है, जिनके हाथों कृषि रोडमैप का उद्घाटन किया जाएगा.  उन्होंने बताया कि रासायनिक खादों के अत्याधिक प्रयोग से अपनी उर्वरा शक्ति खो चुकी धरती को अब जैविक खेती करके ही पुनः  उपजाऊ बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए स्वाइल हेल्थ कार्ड की योजना भारत सरकार द्वारा बनाई गई है, जिसमें खेतों की मिट्टी को जांच कर उर्वरा शक्ति को बढ़ाए जाने के लिए किसानों को महत्वपूर्ण वैज्ञानिक सुझाव दिए जाएंगे. श्री कुमार ने बताया कि पूरे राज्य में समय-समय पर किसान मेला लगाकर प्रदेश के किसानों को कृषि संयंत्रों की उपलब्धता कराई जाएगी. यहीं नहीं कृषि संयंत्रों की खरीद पर किसानों को भारी अनुदान की भी व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी. इस दौरान यह पूछे जाने पर कि मेला में दिए जाने वाले कृषि संयंत्रों में से ट्रैक्टर को क्यों हटा दिया गया है  उन्होंने कहा कि समय-समय पर किसान मेला में किसानों को दी जाने वाली संयंत्रों की सूची में बदलाव होता रहता है, भविष्य में ट्रैक्टर को भी किसान मेला में किसानों के लिए भारी अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा.

बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए राहुल कुमार की रिपोर्ट 
 














No comments