Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: स्टेशन पर यात्रियों को हथियार का भय दिखा कर लूटने के आरोपी ने पुलिस को ही दौड़ाया, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा . ..


स्थानीय रेलवे स्टेशन से एक यात्री को चाकू का भय दिखा कर उसका का मोबाइल तथा पैसे छीन भाग रहे लुटेरे को पुलिस ने धर दबोचा.
  • जीआरपी बक्सर की गयी कारवाई. 
  • बीती रात तकरीबन ढाई बजे की घटना.

बक्सर टॉप न्यूज़. बक्सर: स्थानीय रेलवे स्टेशन से एक यात्री को चाकू का भय दिखा कर उसका का मोबाइल तथा पैसे छीन भाग रहे लुटेरे को पुलिस ने धर दबोचा.

इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुर जिला के पीरो का रहने वाला एक युवक रात करीब एक बजे दिल्ली जाने के लिए ट्रेन की इंतज़ार में बैठा हुआ था तभी प्लेटफ़ॉर्म संख्या दो पर एक व्यक्ति ने उसे चाकू का भय दिखा कर उससे उसका मोबाइल तथा पैसे छीन लिए तथा प्लेटफ़ॉर्म संख्या तीन से होकर मित्र्लोक कॉलोनी जाने वाले रास्ते की तरफ भाग निकला.यात्री की सूचना पर मौके पर पहुँच जीआरपी कि पुलिस ने जब तीन नम्बर प्लेटफ़ॉर्म की तरफ रुख किया तो उसे पीपल के पेड़ के नीचे एक आदमी खड़ा दिखाई दिया जिसे पकड़ने के लिए पुलिस जवान लपके तभी उक्त लुटेरे ने पुलिस के जवानों को चाकू का भय दिखा कर दौड़ा दिया. बाद में जीआरपी थानाध्यक्ष सदलबल मौके पर पहुंचे तथा तीन तरफ से घेराबंदी कर उक्त अपराधी को पकड़ लिया.

थानाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अपराधी आरा के मुफ्फसिल थानान्तर्गत सोभित डुमरा का रहने वाला रविन्द्र सिंह (45 वर्ष), पिता- सच्चिददानंद सिंह है. उसके पास से एक चाकू, एक बेल्ट तथा कुछ ब्लेड मिले हैं जिनका इस्तेमाल वह लूट के लिए करता था. पकड़े गए अपराधी ने सिक्योरिटी कंपनी का ड्रेस पहने हुए था. जिसके आधार पर उसने पुलिस को पहले तो खुद को सिक्योरिटी कंपनी का सुपरवाईजर बताया. हालांकि, सारी बात बाद में साफ़ हो गयी. 

थानाध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को जेल भेजा जा रहा है.
 -बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए राहुल कुमार की रिपोर्ट


देखें वीडियो: 















No comments