Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: खेतों में शौच करने को लेकर एक की हुई जबरदस्त पिटाई, मुखिया से भी हाथपाई, दो पक्ष आमने-सामने, माहौल तनावपूर्ण ..

मुफ्फसिल थानान्तर्गत गोसाईपुर गाँव में शौच करने के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए.
  • गोसाईपुर गाँव का मामला.
  • सिपाही पर जान से मारने की धमकी देने आरोप.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थानान्तर्गत गोसाईपुर गाँव में शौच करने के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. मामले में बढ़ते तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस उपाधीक्षक शैशव यादव स्वयं मुफ्फसिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार तथा थाना की पुलिस को लेकर पहुँच गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटका नुआंव गाँव में मेडिकल स्टोर चलाने वाले एक व्यक्ति श्यामबिहारी गाँव के बाहर शौच करने गए थे उसी दौरान खेत के मालिक राजकुमार यादव ने उसे बुरी तरह मारा-पीटा. बताया जा रहा है कि राजकुमार यादव बिहार पुलिस का सिपाही है तथा उसके खेत छोटका नुआंव पंचायत में ही है. घटना शनिवार के शाम की है. इस घटना के बाद अगले दिन रविवार की सुबह छोटका नुआंव गाँव के कुछ ग्रामीण रह्कुमार यादव से मिलने गए लेकिन, राजकुमार ने उन्हें पिस्तौल का भय दिखा कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया जय प्रकाश अपनेर समर्थकों के साथ पहुंचे जिसके बाद वह सिपाही राजकुमार पड़ोस के गाँव गोसाईपुर में जा कर छिप गया. मुखिया तथा ग्रामीणों का कहना है कि जब वे गाँव में पहुंचे तो गोसाईपुर के रहने वाले दबंगों ने उनके साथ मारपीट की.

कथित मारपीट की घटना के बाद वहाँ का माहौल तनावपूर्ण हो गया तथा मुखिया के समर्थन में बच्चे, बूढ़े तथा महिलाओं समेत गाँव के सैकड़ो लोग इकट्ठा हो गए. मामला बढ़ते देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया. हालांकि, अभी भी ग्रामीण आरोपी सिपाही की मांग को लेकर डटे हुए हैं जिनको पुलिस के द्वारा समझाने का प्रयास किया जा रहा है.
देखें वीडियो: 

















2 comments:

  1. एक गाना गा रहा है धन रे धन
    इतने गंभीर मामलों को सख्ती से लिया जाए

    ReplyDelete
  2. एक गाना गा रहा है धन रे धन
    इतने गंभीर मामलों को सख्ती से लिया जाए

    ReplyDelete