Buxar Top News: अपने ही गाँव से पकड़ा गया जेल से फ़रार सोनू सिंह, बक्सर पुलिस अनजान ..
केंद्रीय कारा से फ़रार हुए एक अन्य अपराधी सोनू
सिंह को ब्रम्हपुर थानान्तर्गत कांट गाँव से गिरफ्तार कर लिया गया.
जेल से फ़रार होने के बाद जेल के बाहर की गहमागहमी (31 दिसम्बर 2016 की तस्वीर) |
- 30 दिसंबर 2016 को चार अन्य साथियों संग हुआ था फ़रार.
- पहले ही पकड़े गए हैं दो फ़रार अपराधी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय
कारा से फ़रार हुए एक अन्य अपराधी सोनू सिंह को ब्रम्हपुर थानान्तर्गत कांट गाँव से
गिरफ्तार कर लिया गया. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुट सूचना
मिली थी कि वह अपने गाँव आया हुआ है, जिसके बाद यह कारवाई की गयी. केंद्रीय कारा
से फरार होने के मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है. इसके पहले छपरा पुलिस के सहयोग
से बक्सर पुलिस ने छपरा से देवधारी यादव, तथा आरा से सोनू पाण्डेय को गिरफ्तार
किया था. हालांकि, अभी भी दो आरोपी पकड़
से बाहर हैं. जिनको पकड़ने के लिए
पुलिस लगातार प्रयासरत है.
मूलरूप से बक्सर जिले के ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के कांट गांव का रहने वाला सोनू सिंह 30 दिसंबर 2016 को अपने पांच साथियों के केंद्रीय कारा से फ़रार हुआ था. इस घटना के बाद जांच के लिए जेल डीआइजी और कारा निदेशक बक्सर पहुँचे थे तथा जांच के दौरान यह पाया था कि सुरक्षा में चूक का फायदा उठाकर बंदी जेल से भागने में सफल रहे. बाद में पुलिस ने जल्द ही देवधारी राय को छपरा तथा सोनू पाण्डेय को आरा से गिरफ़्तार कर लिया था.
सोनू सिंह की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. हालंकि, आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने गिफ्तारी की पुष्टि नहीं की. उन्होंने कहा कि उनको इस बात की जानकारी नहीं है
मूलरूप से बक्सर जिले के ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के कांट गांव का रहने वाला सोनू सिंह 30 दिसंबर 2016 को अपने पांच साथियों के केंद्रीय कारा से फ़रार हुआ था. इस घटना के बाद जांच के लिए जेल डीआइजी और कारा निदेशक बक्सर पहुँचे थे तथा जांच के दौरान यह पाया था कि सुरक्षा में चूक का फायदा उठाकर बंदी जेल से भागने में सफल रहे. बाद में पुलिस ने जल्द ही देवधारी राय को छपरा तथा सोनू पाण्डेय को आरा से गिरफ़्तार कर लिया था.
सोनू सिंह की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. हालंकि, आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने गिफ्तारी की पुष्टि नहीं की. उन्होंने कहा कि उनको इस बात की जानकारी नहीं है
Post a Comment