Header Ads

Buxar Top News: मंगल को अमंगल: जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाओं की मौत, तीन घायल ..

जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में  जहाँ दो महिलाओं की मौत हो गयी वहीँ तीन घायल हो गए .

  • डुमरांव तथा बगेन थाना क्षेत्र में हुई घटनाओं में दो महिलाओं की मौत, एक युवक घायल.
  • मुफ्फसिल थानाक्षेत्र में स्कार्पियो ने बच्चों की साइकिल में मारी टक्कर, दो टुकड़ों में बंटी साइकिल, बच्चे घायल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार का दिन अमंगल से भरा रहा. जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में  जहाँ दो महिलाओं की मौत हो गयी वहीँ  तीन घायल हो गए .

पहली घटना में डुमरांव थानान्तर्गत डुमरांव रेलवे स्टेशन रोड के कड़वी मुहल्ले के पास सुबह करीब सात बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी तथा मौके पर ही महिला की मौत हो गयी. 
इस बाबत थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि महिला सिमरी थानान्तर्गत सिंहनपुरा की रहने वाली थी. महिला का नाम बबुनिया देवी (70 वर्ष) थाजो अपना इलाज कराने के लिए डुमरांव आयी थी. लौटते वक्त हुई सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. उसके साथ एन अन्य महिला भी आयी थी जो इस दुर्घटना में बाल - बाल बच गयी. पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीँ बगेन थाना क्षेत्र के पोखरा मोड़ के समीप ठोकर में बाइक टकराने से महिला की घटनास्थल पर मौत हो गयी. तथा एक युवक जख्मी हो गया. मृतक इटाढ़ी थाना के महिला गांव के रहने वाले संजय ओझा की पत्नी नीलम देवी थी जो अपने मायके जा रही थी .प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका गांव के किसी युवक मनोज कुमार के साथ अपनेमायके कैथी जा रही थी, इसी बीच जब बगेन थाना क्षेत्र के पोखरा मोड़ के समीप एक ब्रेकर से बाइक टकरा गई, जिसमे नीलम बाइक से नीचे गिर गई. वही बाइक भी गड्ढे में जा गिरी. नीलम की मौके पर ही मौत हो गयी. तथा युवक मनोज घायल हो गया स्थानीय नीय मुखियां मार्कंड़य सिंह उर्फ मुनमुन सिंह के सहयोग अस्पताल पहुचाया गया जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंचे बगेन थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि स्पीड ब्रेकर पर सावधानी नहीं रहने के कारण बाइक असंतुलित हो गयी, जिससे यह दुर्घटना हुई  . महिला के सर में गम्भीर चोट लगी थी. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
तीसरी दुर्घटना मुफ्फसिल थानान्तर्गत लालगंज के समीप हुई जहाँ एक स्कॉर्पियो सवार ने एक साइकिल सवार स्कूली बच्चे को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में जहाँ साइकिल के दो टुकड़े हो गयी, वहीँ बच्चा बाल-बाल बच गया. साइकिल पर उसका एक अन्य सहपाठी बैठा हुआ था टक्कर के बाद वे दोनों उछल कर सड़क के किनारे जा गिरे. इस दुर्घटना में उन्हें मामूली चोटें आयी. हालांकि, दुर्घटना के सदमे के कारण वह अपना नाम-पता भी नहीं बताया पाया. बाद में उसके सहपाठी उसे घर ले गए. घटना के दाद स्कार्पियो सवार भागने में सफ़ल रहा.














No comments