Buxar Top News: सुशासन की सरकार में दबंगों का कहर ! मुखिया पति को घर से उठाया ईट भट्ठे पर ले जाकर जमकर की पिटाई.
मुखिया पति शंकर सिंह ने दबंगों पर जबरन घर से ले जाकर मारपीट करने तथा रुपए छीन लेने का आरोप लगाया है.
- सुबह चार से पाँच के बीच घर से बुलाकर ले गए.
- पूर्व में भी कर चुके हैं ऐसी वारदात.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार पंचायत के मुखिया पति शंकर सिंह ने दबंगों पर जबरन घर से ले जाकर मारपीट करने तथा रुपए छीन लेने का आरोप लगाया है.
इस बाबत मुखिया पति शंकर सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह 4:00 से 5:00 के बीच में एकवना गांव के रहने वाले श्रीकांत राय एवं एक अन्य व्यक्ति बाइक से उनके घर पर आए तथा उनको साथ चलने को कहा श्रीकांत राय का कहना था की कुछ पुराना हिसाब है. (दरअसल मुखिया पति पंचायत की योजनाओं में निर्माण के लिए ईंट उन्ही के भट्ठे से लेते हैं) उसी हिसाब को देखना है. बात सुनकर मुखिया पति उनकी गाड़ी में बैठ कर चले गए. बाद में श्रीकांत राय उनको सिंघनपुरा स्थित अपने ईट भट्ठे पर पर लेते गए जहां उन्होंने पहले तो मुखिया पति से एक एक हज़ार रुपये के पाँच स्टांप पेपर पर दस दस लाख रुपये उधार लिए जाने की बात लिखने को कहा. जब मुखिया पति ने इस बात से इनकार किया तो आरोपी ने कहा कि अगर वह उधार ले जाने की बात नहीं लिख सकते तो विकास योजनाओं में लगाई जाने वाली राशि में उन्हें हिस्सा दें. इन सब बातों से इंकार करने पर आरोपी श्रीकांत राय एवं अन्य चार पाँच लोगों ने मुखिया पति शंकर सिंह की जमकर पिटाई कर दी जिससे वे बेहोश हो गए. उनकी जेब में रखे 22 हज़ार रुपये तथा मोबाइल फ़ोन घटनास्थल पर ही गिर गए. तकरीबन आधा घंटे बाद जब उन्हें होश आया तो वे किसी तरह अपने घर पहुंचे. घर लौटने के बाद दबंग ने उन्हें यह संदेश भिजवाया है कि वह उनके विरुद्ध पुलिस के पास जाने की जुर्रत ना करें, अन्यथा अंजाम बुरा होगा.
मुखिया पति ने बताया कि आरोपी व्यक्ति दबंग प्रवृत्ति का रहा है तथा पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है.
मामले में सिमरी थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिली है तथा पीड़ित मुखिया पति के आवेदन दिए जाने के बाद मामले में जांच की जाएगी, तथा दोषियों के विरुद्ध कारवाई भी की जाएगी.
देखें वीडियो:
Post a Comment