Header Ads

जिले में खून की होली खेल रहे हैं अपराधी, युवक को मारी गोलियां, रेफर ..

   जैसे ही वह इटाढ़ी-सरेंजा मार्ग के घेवरिया गाँव के समीप पहुँचे. पहले से वहां खड़े तीन बाइक सवार अपराधियों ने पहले तो उन्हें गोली मार दी फिर उनकी नई अपाचे बाइक छीन ली तथा भाग निकले. युवक को सीने तथा हाथ में गोली लगी है

- प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया. 

- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के घेवरिया गाँव के समीप हुई घटना.

देखें वीडियो: 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी ताबड़तोड़ कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पिछले तीन दिनों में तीन बड़ी आपराधिक घटनाओं ने बक्सर वासियों के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है. हालात यह है कि भयाक्रांत लोग कुछ बोलने से भी कतरा रहे हैं. 

ताजा मामला इटाढ़ी थाना क्षेत्र का है जहाँ घेवरिया गाँव समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. युवक को सीने तथा हाथ में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के पसहरा के रहने वाले विकास कुमार यादव (18 वर्ष) पिता फूलन सिंह किसी कार्यवस अपने भाई के चंदन कुमार साथ नई अपाचे बाइक पर बैठकर कोचस की तरफ जा रहा था. जैसे ही वह इटाढ़ी-सरेंजा मार्ग के घेवरिया गाँव के समीप पहुँचे. पहले से वहां खड़े तीन बाइक सवार अपराधियों ने पहले तो उन्हें गोली मार दी फिर उनकी नई अपाचे बाइक छीन ली तथा भाग निकले. तत्पश्चात स्थानीय लोगों तथा भाई की मदद से बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उनके प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया. वहीं एंबुलेंस चालकों की हड़ताल के कारण घायल को किसी तरह निजी वाहन से ले जाया गया.

मामले में चिकित्सक डॉ बीएन चौबे ने बताया कि युवक के हाथ तथा सीने के पास जख्म के निशान है. एक्सरे के दौरान शरीर में कहीं गोली फंसी हुई नहीं दिखाई दी. दूसरी तरफ घटना के शिकार युवक के परिजनों ने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को सर्वप्रथम अपने गृह जिले में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने का कार्य अवश्य करना चाहिए. आहत परिजन ने यहां तक कह डाला कि जहां जिले के लाल के डीजीपी बनाए जाने के बाद खुशियां मनाते हुए रंग-गुलाल की होली खेली जा रही थी वही अब अपराधियों ने लगातार खून की होलियां खेलनी शुरू कर दी है.

बता दें कि पिछले 72 घंटे के भीतर जिला मुख्यालय के पाश इलाके में भीषण चोरी के साथ साथ वार्ड पार्षद की हत्या के बाद जिले में यह तीसरी आपराधिक वारदात है.










No comments