Header Ads

उपेंद्र कुशवाहा पर लाठीचार्ज के खिलाफ एक साथ बिहार बंद में शामिल होंगे रालोसपा एवं लोजद

कल बिहार बंद के तैयारी को लेकर किए गए बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के  प्रदेश महासचिव डॉ. मनोज कुमार यादव ने कहा कि नीतीश कुमार तानाशाही रवैया अपना रही हैं

- जिलाध्यक्ष रामाशीष सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई.

- कहा, मर्यादा को तार-तार कर चुके हैं नीतीश कुमार.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ लोकतांत्रिक जनता दल कल होने वाले बिहार बंद का समर्थन करेगी.  बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के  प्रदेश महासचिव डॉ. मनोज कुमार यादव ने कहा कि नीतीश कुमार तानाशाही रवैया अपना रही हैं. लोकतंत्र में धरना और प्रदर्शन कोई भी व्यक्ति सड़क पर उतर कर जनहित में कर सकता है. लेकिन नीतीश कुमार अपनी मर्यादा को तार-तार कर चुके हैं. ऐसी व्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए महागठबंधन के साथी कल सड़क पर उतरेंगे. रविवार को किला मैदान में पार्टी  के जिलाध्यक्ष रामाशीष सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर घोषणा की गई. उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के आह्वान पर कल के बंद में पार्टी जोर-शोर से उपेंद्र कुशवाहा पर हुए लाठीचार्ज को लेकर नीतीश सरकार को घेरने का काम करेगी. 
बैठक में पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, जिला महासचिव राजेंद्र पासवान, जिला अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मालाकार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अकरम शाह के अलावा छात्र जिलाध्यक्ष दीपक यादव व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बैजनाथ यादव, प्रदेश सचिव कपिल मुनि ठाकुर, प्रदेश सचिव हृदयानंद मिश्र के अलावे प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर चौहान, रमेश यादव, प्रदीप चंद्रवंशी, यमुना सिंह कुशवाहा, कैलाश राम प्रदीप कुशवाहा, के अतिरिक्त पार्टी  पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे.










No comments