बक्सर की बेटी तथा बहु ने बीपीएससी परीक्षा में लहराया परचम ..
बिटिया ने अपनी मेहनत से यह खुशखबरी देकर पूरे परिवार का मान बढ़ा दिया. अनु का पूरा परिवार जिला मुख्यालय बाजार समिति रोड में रहता है.
- सिमरी की बेटी तथा डुमराँव प्रखंड की बहु ने प्राप्त की सफलता.
- परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों में व्याप्त है खुशी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर की बेटी तथा बहु ने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर दिया है सिमरी के सोनवर्षा की मध्यम परिवार की रहने वाली अनु कुमारी बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है. उन्हें परीक्षा में 123वां रैंक हासिल हुआ है. अनु कुमारी ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता व मित्रजन को दिया. वह पटना में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रहीं थीं. यह उसका दूसरा प्रयास था. इससे पहले वह यूपीएससी की मेन्स परीक्षा में शामिल हुई थीं. वहीं, उन्हें कम्बाइंड डिफेन्स सर्विस की भी लिखित परीक्षा में सफलता अर्जित की. हालांकि, साक्षात्कार में सफलता नहीं मिलने के बाद वह बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी में जुट गई. उन्होंने बताया कि उनकी माता गृहिणी है जबकि पिता रामजी पाण्डेय बोकारो में शिक्षा विभाग में क्लर्क हैं. वे इसी वर्ष रिटायर होने वाले हैं. ऐसे में बिटिया ने अपनी मेहनत से यह खुशखबरी देकर पूरे परिवार का मान बढ़ा दिया. अनु का पूरा परिवार जिला मुख्यालय बाजार समिति रोड में रहता है.
बीपीएससी के रिजल्ट में अनुमंडल क्षेत्र के नंदन गांव की बहू शालिनी चौबे को 355वां रैंक मिला है. शालिनी ने लड़कियों में बेहतर स्थान प्राप्त किया है. उसने बताया कि यह मेरा तीसरा प्रयास था. पहले एवं दूसरे प्रयास में अंतिम रूप से सफल नहीं हो पाई थी. इसके पहले शालिनी भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में भी शामिल हुई थी. लेकिन सफलता नहीं मिली. बीपीएससी की परीक्षा में लगातार दो बार अंतिम रूप से सफल नहीं हो पाने का इन्हें मलाल था और इसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की थी. परीक्षा के दौरान करीब प्रतिदिन छह से सात घंटे पढ़ाई करना फायदेमंद रहा. लोक प्रशासन और एलएसडब्ल्यू विषय का नोट्स बनाकर गहन अध्ययन किया था. अपने दोस्तों के साथ इन विषयों पर अक्सर चर्चा करती थी. इसी का नतीजा है कि इस परीक्षा में इन्हें सफलता प्राप्त हुई. बीपीएससी की परीक्षा में बेहतर स्थान लानेवाली शालिनी चौबे नंदन गांव निवासी रविन्द्र नाथ चौबे की पत्नी है. दो साल पहले इसकी शादी हुई थी। शालिनी के पति रविन्द्र नाथ चौबे सोनी चैनल चैनल द्वारा संचालित क्राइम पेट्रोल के प्रोड्यूसर हैं. शादी के बाद शालिनी ने मुंबई में अपने पति के साथ रहकर बीपीएससी परीक्षा की तैयारी की थी. शालिनी की प्रारंभिक शिक्षा बेगूसराय में हुई. इसके बाद पत्राचार के माध्यम से स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षा में बेहतर स्थान हासिल किया. दो साल पहले शादी के बाद शालिनी मुम्बई मे रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती रही और इन्हें सफलता मिली. इस सफलता के बाद नंदन गांव में खुशी का माहौल व्याप्त है.
- साभार जागरण
Post a Comment