Header Ads

वीडियो: विश्वस्तरीय स्टेशन निर्माण कार्य तेज, बाहरी परिसर में बन रही उच्च गुणवत्ता की सड़क, सांसद निधि से बनाया जाएगा विशाल पार्क ..

दूसरी तरफ स्टेशन के बाहरी क्षेत्र की साज-सज्जा भी तेजी से की जा रही है. इसी क्रम में बाहरी फुट ओवर ब्रिज से लेकर रेलवे स्टेशन तक पीसीसी सड़क बन कर तैयार हो गई है.
देखें वीडियो:
- अपनी देखरेख में कार्य करा रहे रेलवे के वरीय अधिकारी.
- रेल यात्रियों से भी स्टेशन को साफ-सुथरा रखने की अपील.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से संपन्न विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने की कयावद शुरू हो गई है. फरवरी माह के मध्य तक जहां स्वचालित सीढ़ी तथा लिफ्ट का उद्घाटन हो जाने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ स्टेशन के बाहरी क्षेत्र की साज-सज्जा भी तेजी से की जा रही है. इसी क्रम में बाहरी फुट ओवर ब्रिज से लेकर रेलवे स्टेशन तक पीसीसी सड़क बन कर तैयार हो गई है. साथ ही टैक्सी स्टैंड के लिए भी पुराने रेलवे क्वार्टर्स को तोड़कर बेहतर स्पेस बनाया गया है.

स्टेशन परिसर के बाहरी इलाके में अधिकारियों के निरीक्षण में बन रही उच्च गुणवत्ता की सड़क:

इसी क्रम में स्टेशन परिसर के बाहरी क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता युक्त सड़क बनाई जा रही है. जिसके लिए अधिकारी स्वयं अपने देखरेख में रात में ही गुणवत्तापूर्ण कार्य संपन्न करा रहे हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए सहायक मंडल अभियन्ता हंसराज मीणा ने बताया इस तरह की सड़क की आयु लंबी होती है. जिसे बनाने का उद्देश्य यह है कि स्टेशन परिसर के आसपास गंदगी तथा कीचड़ ना हो. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को भी स्टेशन परिसर को सुंदर व स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग अवश्य करना चाहिए.

टैक्सी स्टैंड के पास बनेगा विशाल पार्क:

उन्होंने बताया कि स्टेशन के समीप स्थित टैक्सी स्टैंड के बगल में एक विशाल पार्क बनाए जाने की योजना है. जिसके लिए राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा द्वारा निधि भी प्राप्त हो चुकी है. शीघ्र ही पार्क निर्माण में कार्य शुरू किया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह बताया कि भविष्य में चीनी मिल रेलवे क्रॉसिंग से लेकर रेलवे स्टेशन तक मजबूत तथा बेहतर सड़क का निर्माण कराया जाएगा. श्री मीणा ने बताया कि आने वाले दिनों में स्टेशन परिसर के पूरा कायाकल्प हो जाएगा.

बक्सर स्टेशन के काया कल्प किए जाने से लोगों में ख़ासा उत्साह है. गजाधर गंज के निवासी विजय राय बताते हैं कि इस तरह के कार्यों को देख कर लग रहा है जैसे कोई सपना पूरा हो रहा है. बजरंगी ठाकुर का कहना है कि इस तरह के कार्यों का किया जाना बक्सर के लिए बड़ी उपलब्धि है.










No comments