Header Ads

शराब की खेप के साथ तस्कर को दौड़ाकर पकड़ा...

  घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि शराब को लेकर तस्कर प्लेटफॉर्म से बाहर निकलने की फिराक में था. इसी दौरान उसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया

- भोजपुर जिला  के एकवारी गांव के सहार थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है तस्कर.

- एक बार फिर राजकीय रेल पुलिस बल द्वारा तस्करों के मंसूबों पर पानी पानी फेर दिया गया है.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  बक्सर सूबे में शराब बंद होने के बावजूद ना तो शराब पीने वाले मान रहे हैं और ना ही तस्करी करने वाले शराब की तस्करी रोक रहे हैं. नतीजा यह हो रहा है कि आए दिन शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार किए जा रहे हैं. रेलवे तस्करों के लिए एक सहज एवं सुगम मार्ग बन चुका है. इस मार्ग से वे आसानी से शराब की खेप उत्तर प्रदेश से बिहार में लाने में सफल हो जा रहे हैं. हालांकि, रेल पुलिस ऐसे तस्करों पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान नियमित रूप से चलाती रही है. जिसमें तस्करों की गिरफ्तारी के साथ साथ शराब बरामदगी के भी मामले सामने आते रहे हैं.

ताजा मामले में राजकीय रेल पुलिस बल द्वारा जिले के भोजपुर जिला सहार थाना क्षेत्र के एकवारी  गांव के रहने वाले प्रियरंजन कुमार 25 वर्ष पिता राम. किशोर सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से 27 पीस 8 पीएम व्हिस्की 180ml 5 पीस ब्लेंडर प्राइड  750ml अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई है. बताया जा रहा है कि तस्कर प्लेटफार्म संख्या एक 1  पर झोले में शराब लेकर प्लेटफॉर्म से निकलने की फिराक में लगा हुआ था, इसी बीच पुलिसकर्मियों की नजर तस्कर पर पड़ी. पुलिसकर्मियों को देखते ही तस्कर भागने लगा, जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया. मामले को लेकर थाना कांड संख्या 14/19 के माध्यम से शराब अधिनियम की धारा 30 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां से न्यायालय के आदेशानुसार उसे जेल भेज दिया गया.










No comments