Header Ads

बीडीओ की हड़ताल से कामकाज पर प्रभाव ..

जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी. कई प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं हो सका, इसके कारण लोगों को निराशा हाथ लगी

- सात निश्चय तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में हो रहा विलंब.

- प्रमाण पत्रों का नहीं हो पा रहा रहा सत्यापन, चक्कर लगा रहे लोग.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राज्य भर के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण बक्सर के प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा भी कार्यालय नहीं पहुंचे. जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी. कई प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं हो सका, इसके कारण लोगों को निराशा हाथ लगी. सरकारी योजनाओं की फ़ाइलें भी अटकी हुई हैं. बताया जा रहा है कि प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सामूहिक हड़ताल पर चले जाने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना तथा सात निश्चय के कार्यों में खासा विलंब हो रहा है. हड़ताल के कारण सात निश्चय के कामों पर खासा प्रभाव पड़ा है. विभिन्न पंचायतों में चल रहे कार्यों में विलंब हो रहा है. वहीं आवास योजना के कार्यों की भी मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही है, जिससे कि कार्य पर प्रभाव पड़ा है.

मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल चलती रहेगी.










No comments