कंसल्टेंसी में घुसकर छीने रुपये, दी गोली मारने की धमकी ..
पीड़ित सलाहकार ने बताया है कि मामले को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी को भी सूचित किया है जिसके बाद उनके निर्देश पर थाने में आवेदन दिया गया है
- नामांकन के बहाने पहुँचे थे आरोपी, दी गोली मारने की धमकी.
- काउंटर से निकाल लिए 60 हज़ार रुपये.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर में आपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. लगातार हो रही घटनाओं के बीच के चीनी मिल स्थित एक कंसलटेंसी से 60 हज़ार रुपये नगद लेकर भाग जाने तथा जान से मारने की धमकी देने का एक मामला सामने आया है. मामले में कंसलटेंसी के कर्मी ने नगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी करने का अनुरोध किया है.
मामले में अपने आवेदन में पीड़ित ब्रजेंद्र कुमार रंजन ने बताया है कि वह नगर के चीनी मिल के रहने वाले एस. एम. एम. आजाद के संरक्षण में चलने वाले कस्तूरबा हेल्थ इंस्टीट्यूट में एक सलाहकार के रूप में कार्य करते हैं। शुक्रवार को दिन में तकरीबन 11 बजे जब वह इंस्टिट्यूट के कार्यालय में बैठे हुए थे उसी वक्त अपने आप को आगरा का निवासी बताने वाला दीपक कुमार नामक एक युवक वहां पहुंचा. उसके साथ 10 अन्य अज्ञात लड़के भी थे. दीपक ने कहा कि उसका तथा उसके साथियों का बीएएमएस में नामांकन करवा दीजिए. ब्रजेन्द्र द्वारा जब इस बात पर असमर्थता जताई गई तो उक्त युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार्यालय के टेबल के दराज में से 60 हज़ार रुपये नगद की राशि को जबरन निकाल लिया तथा गोली मारने की धमकी भी दी. पीड़ित सलाहकार ने बताया है कि मामले को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी को भी सूचित किया है जिसके बाद उनके निर्देश पर थाने में आवेदन दिया गया है.
Post a Comment