Header Ads

12 घंटे के अंदर आग तापने के दौरान झुलसी तीन महिलाएं ..

भीषण ठंड से बचाव के लिए आग तापने के दौरान यह तीनों महिलाएं जल गई हैं. गंभीर रूप से जली तीनों महिलाओं को फिलहाल सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में रखा गया है. स्थिति में सुधार होते ही बर्न वार्ड में विशेष इलाज के लिए भेज दिया जाएगा.

- जिले के विभिन्न इलाकों से पहुंची है महिलाएं, सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
- चिकित्सक ने दी सावधानी बरतने की सलाह.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भीषण ठंड में आग से बचाव के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं लेकिन, इस दौरान दौरान जरा सी असावधानी दुर्घटना का कारण बन सकती है. पिछले 12 घंटों में बक्सर सदर अस्पताल में आग से जलकर जख्मी हालत में 3 महिलाओं को भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि, भीषण ठंड से बचाव के लिए आग तापने के दौरान यह तीनों महिलाएं जल गई हैं. गंभीर रूप से जली तीनों महिलाओं को फिलहाल सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में रखा गया है. स्थिति में सुधार होते ही बर्न वार्ड में विशेष इलाज के लिए भेज दिया जाएगा.

इस बाबत जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि, जाड़े के दिनों में आग तापने के दौरान इस तरह की दुर्घटनाएं अक्सर हो जाया करती हैं. उन्होंने बताया कि, आग तापने के दौरान लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है. अन्यथा जरा सी चूक जान पर भी भारी पड़ सकती है. उन्होंने बताया कि, जख्मी हालत में पहुंची महिलाओं में बलरामपुर की प्रेम शंकर की पत्नी सिंधु देवी (28 वर्ष), इटाढ़ी के श्यामचरण की पत्नी किरण देवी(50 वर्ष), नियाजीपुर लाल सिंह के डेरा के रामनाथ सिंह यादव की पत्नी मातेश्वरी देवी (80 वर्ष), शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सभी महिलाओं का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल सभी की हालत स्थिर है.
















No comments