Header Ads

अल्पावास गृह का हुआ औचक निरीक्षण ..

जांचोपरांत पदाधिकारियों ने विजिटर रजिस्टर में अपनी टिप्पणी को दर्ज किया, जिसमें उन्होंने अल्पावास गृह में महिलाओं को मिल रही सुविधाओं पर संतुष्टि जताई, साथ ही साथ अल्पावास गृह के साफ-सफाई एवं अन्य इंतजामों पर भी संतोष जताया. 

- जिला पदाधिकारी के निर्देश पर किया गया निरीक्षण.
- बेहतर व्यवस्थाओं पर जाँच पदाधिकारियों ने जताया संतोष.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर बक्सर में सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक पूनम कुमारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी शशिकांत पासवान के द्वारा अल्पावास गृह का निरीक्षण किया गया. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने अल्पावास गृह में रह रही संवासिनों का हालचाल जाना तथा उन्हें मिल दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जांच की. जांचोपरांत पदाधिकारियों ने विजिटर रजिस्टर में अपनी टिप्पणी को दर्ज किया, जिसमें उन्होंने अल्पावास गृह में महिलाओं को मिल रही सुविधाओं पर संतुष्टि जताई, साथ ही साथ अल्पावास गृह के साफ-सफाई एवं अन्य इंतजामों पर भी संतोष जताया. 


जानकारी देते हुए अल्पावास के संचालक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि, अल्पावास गृह में रह रही संवासिनों के लिए उनके द्वारा बेहतर इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि, उनका यह प्रयास रहता है कि, जब तक संवासिन उनके यहाँ रहे उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. साथ ही उन्हें बेहतर माहौल भी प्रदान किया जाता है. जिला प्रशासन द्वारा भी उन्हें हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. सुरक्षा आदि के इंतजाम के लिए भी महिला सुरक्षा कर्मियों को प्रदान किया गया है.
















No comments