Header Ads

कपड़ा बैंक के द्वारा जरूरतमंदों की सेवा का अँखुआ ने बनाया रिकॉर्ड ..

इन सात दिनों में कई ऐसे भी जरूरतमंद आये, जिनकी पूर्ति तत्काल नहीं हो पायी, वैसे सभी जरूरतमन्दों को 1 जनवरी को बुलाया गया, इसलिए अंतिम दिन संख्या 600 से ऊपर पहुंच गयी, जिनमें कई लोगों को नए कम्बल भी उपलब्ध कराया गया.

- कपड़ा बैंक के शिविर के 22 सौ जरूरतमन्दों को उपलब्ध कराया वस्त्र.
- एक हफ्ते तक आयोजित था कपड़ा बैंक का शिविर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जरूरतमंदों की सेवा के लिए अँखुआ के कपड़ा बैंक के द्वारा इस ठंड में सर्वप्रथम कई बस्तियों में कपड़ा वितरण किया, इसके बावजूद भी कोई जरूरतमन्द वस्त्र के आभाव में ना रह जाए, इसके लिए कपड़ा बैंक के शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर नगर के अम्बेडकर चौक पर 25 दिसम्बर से 01 जनवरी तक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चला. 

इस बाबत जानकारी देते हुए संस्था के संयोजक आशुतोष दुबे ने बताया कि, संस्था के सदस्यों के द्वारा शिविर के माध्यम से 1 हज़ार  जरूरतमन्दों को वस्त्र प्रदान करने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन कुल 22 सौ जरूरतमंदों को वस्त्र प्रदान किए गए.उन्होंने बताया कि,  25 तारीख को यानि पहले ही दिन 1000 जरूरतमन्दों को वस्त्र उपलब्ध कराया गया. इसके बाद 26 दिसम्बर को 200, 27 दिसम्बर को 100, 28 दिसम्बर 100, 29 दिसम्बर को 80, 30 दिसम्बर को 50 और 31 दिसम्बर को 70 जरूरतमन्दों को वस्त्र प्रदान किया गया. इन सात दिनों में कई ऐसे भी जरूरतमंद आये, जिनकी पूर्ति तत्काल नहीं हो पायी, वैसे सभी जरूरतमन्दों को 1 जनवरी को बुलाया गया, इसलिए अंतिम दिन संख्या 600 से ऊपर पहुंच गयी, जिनमें कई लोगों को नए कम्बल भी उपलब्ध कराया गया.

इस शिविर के दौरान कपड़ा बैंक को तकरीबन 50 लोगों ने काफी सहयोग किया और कपड़े उपलब्ध कराए. जिससे कुल मिलाकर 2200 से अधिक जरूरतमन्दों को वस्त्र उपलब्ध कराया गया.

संयोजक ने बताया कि इस पुनीत कार्य में राजीव रंजन, शिवम पाठक, चंदन कात्यान, डॉ. कन्हैया मिश्रा, चंद्रभूषण ओझा, कपीन्द्र किशोर भारद्वाज, सत्येंद्र प्रकाश उपाध्याय, अखिलेश पांडेय, मुकेश मल्होत्रा, हृषिकेश त्रिपाठी, राजेश कुमार, अजय मिश्रा, नित्यानंद पाठक, उदय प्रताप, नीलेश जी, जगजीत भट्ट, राघव पांडे व अन्य की सहभागिता रही.

















No comments