Header Ads

सामाजिक उत्थान के कार्यों से मिलती है लोगों को प्रेरणा - एसडीएम

समाज में कम ही ऐसे लोग होते हैं जो दूसरे के दुख-दर्द के भागीदार बने. उन्होंने सूचना कार्यकर्ता  मृत्युंजय दूबे के नेतृत्व में चलाए जा रहे ग्राम स्वराज के द्वारा सामाजिक उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की.

- ग्राम स्वराज के कार्यालय का हुआ उद्घाटन, बांटे गए कंबल.
- एसडीएम ने कहा, सामाजिक कार्यों से मिलती है लोगों को प्रेरणा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपने लिए तो हर कोई जीता है लेकिन जो सामाजिक उत्थान व विकास के लिए समर्पित हो ऐसे लोग कम ही होते हैं. ऐसे लोगों की प्रेरणा से ही समाज में एकजुटता आती है. यह बातें अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने ग्राम स्वराज ट्रस्ट के बक्सर कार्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरान कही. इस दौरान महर्षि च्यवन थर्मल पॉवर मजदूर संघ एवं ग्राम स्वराज ट्रस्ट ऑफ इंडिया के तत्वाधान में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण भी किया गया.

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के साथ साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार मौजूद रहे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता 74 आंदोलन के सेनानी चंद्रभूषण दूबे कर रहे थे. मौके पर बोलते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि, अपने लिए जीने वाले तो बहुत से लोग होते हैं लेकिन समाज में कम ही ऐसे लोग होते हैं जो दूसरे के दुख-दर्द के भागीदार बने. उन्होंने सूचना कार्यकर्ता  मृत्युंजय दूबे के नेतृत्व में चलाए जा रहे ग्राम स्वराज के द्वारा सामाजिक उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की.

मौके पर गांव ग्राम स्वराज ट्रस्ट के अध्यक्ष मृत्युंजय दूबे ने आगत अतिथियों के स्वागत के साथ-साथ अपने द्वारा सूचना के अधिकार के तहत सामाजिक न्याय की लड़ाई जारी रखने की बात कही. अधिवक्ता डॉ. अश्विनी कुमार वर्मा ने बताया कि, उनके द्वारा स्थापित महर्षि च्यवन थर्मल पॉवर यूनियन ले मजदूरों की लड़ाई लड़ते हुए उनका हक उन्हें दिलाने का कार्य किया है. जो आगे भी किया जाता रहेगा. इस दौरान माँ शिवरात्रि फाउंडेशन के द्वारा भी जरूरतमंदों के बीच कंबल प्रदान किए गए.

कार्यक्रम में बसपा नेता बलिराम प्रसाद, छात्र सपा के प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी सिंह, अधिवक्ता मतिउर्ररहमान, जेएनयू दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद, रेडक्रॉस अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, जदयू नेता डॉ. विनोद कुमार सिंह, चौसा सरपंच राम अवतार यादव, अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह, टनमन दूबे, रामकृपाल दूबे, कलावती देवी, संध्या देवी, दूधनाथ सिंह, रासबिहारी गोंड़, पिंटू यादव, मनोज कुमार गोंड़ समेत कई लोग मौजूद रहे.
















No comments