शराब के नशे में धुत होकर डीएम के एस्कॉर्ट वाहन के चालक ने किया बीडीओ पर हमला ..
किसी तरह बचते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तुरंत मामले की सूचना नगर थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.
- शराब के नशे में धुत होकर मचा रहा था हंगामा.
- पूछताछ करने पर बीडीओ से किया दुर्व्यवहार, पुलिस ने किया गिरफ़्तार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा के समक्ष उस समय विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई जब जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह के एस्कॉर्ट वाहन का चालक शराब के नशे में धुत होकर उनसे ही दुर्व्यवहार करने लगा. बताया जा रहा है कि उक्त चालक शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा था बीडीओ ने जब उसे समझाने का प्रयास किया तो उसने दुर्व्यवहार करते हुए उन पर हमला भी कर दिया. हालांकि, किसी तरह बचते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तुरंत मामले की सूचना नगर थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.
इस बाबत जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि, प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आने पर जिलाधिकारी के एस्कॉर्ट वाहन को चलाने वाले धर्मेंद्र कुमार नामक चालक को हिरासत में ले लिया गया तथा मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
Post a Comment