Header Ads

Buxar Top News: 48 वें सिय पिय मिलन महोत्सव का कल से होगा शुभारंभ, तैयारियां हुई पूरी, देश विदेश से आ रहे हैं साधु संत और श्रद्धालु ..


सिय-पिय मिलन महोत्सव को लेकर श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 

- पांच एकड़ भूमि में मुख्य पंडाल, भोजन व्यवस्था, एवं संत निवास की है व्यवस्था.
- देश-विदेश के धर्म गुरुओं सहित कई प्रबुद्ध संतो शंकराचार्य का आगमन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 48 वे सिय पिय मिलन महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार 16 नवंबर से होगा महोत्सव के लिए नया बाजार स्थित श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आश्रम के महंत श्री राजाराम शरण जी महाराज ने बताया कि आश्रम में 5 एकड़ भूमि में मुख्य पंडाल भोजन व्यवस्था एवं संत निवास की व्यवस्था की गई है.आश्रम स्थित श्री राम जानकी मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया है.
कल द्वाराचार्य श्री मलूक पीठाधीश्वर जगत गुरु श्री राजेंद्र दास जी महाराज के कर कमलों से व्यास पीठ पूजन कर महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष सद्गुरु जन्म शताब्दी वर्ष होने एवं महर्षि श्री खाकी बाबा सरकार के 48 वें निर्वाण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है महोत्सव में भाग लेने के लिए दूरदराज से संतों भक्तों का आगमन हो रहा है. महोत्सव में देश-विदेश के धर्म गुरुओं सहित कई प्रबुद्ध संतो शंकराचार्य का आगमन होना है. आश्रम के सभी परिकर एवं व्यवस्थापक विधि व्यवस्था में दिन रात लगे हुए हैं.
 














No comments