Header Ads

Buxar Top News: एस.पी. हुए सख़्त तो बदली पुलिस की कार्यशैली, अपराध पर लगा ब्रेक, बड़ी वारदातों को अंजाम देने जा रहे दो धराए, हथियार भी जप्त ..

आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार अब किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शने  के मूड में नहीं है. 



- लगातार दो दिनों में दो अपराधी हुए अंदर.
- लगातार होती रहेंगी कारवाइयां.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार अब किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शने  के मूड में नहीं है. इस बात का खुलासा उन्होंने पिछले दिनों हुई पुलिस पदाधिकारियों के साथ  बैठक में कर दिया था. उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि  हर थाना क्षेत्र में  नियमित रूप से पुलिस की गश्त बढ़ा दी जाए तथा  फरार अपराधियों पर भी  नजर रखते हुए उन्हें दबोचने का मास्टर प्लान बनाया जाए. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों  को हिदायत दी थी कि कर्तव्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

एसपी के सख्त तेवर के बाद पुलिस को लगातार  कामयाबियां मिलती नजर आ रही है. ताज़ा मामले में  नगर थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद के नेतृत्व में हो रही संध्या गश्ती के दौरान मंगलवार की शाम करीब 6:15 में गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय के समीप संदेहास्पद परिस्थितियों में एक युवक को देखा. पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा. जिसेे टाइगर मोबाइल के जवानों द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया. इसी क्रम में बहुत से लोग इकट्ठा हो गए. जिनमें से दो स्वतंत्र गवाहों के समक्ष नाम पता पूछा गया तो गिरफ्तार युवक ने अपना नाम सोनू पांडेय, उम्र करीब 26 वर्ष पिता ईश्वर पांडेय साकिन कलेक्ट्रेट रोड आदर्श नगर वार्ड संख्या 11, थाना- बक्सर नगर बताया. पुलिस ने जब युवक की विधिवत तलाशी ली तो उसके पैंट की कमर से बाएं तरफ खोसा हुआ एक पिस्टल बरामद हुआ. जिसमें लगे मैगजीन को अनलोड करने पर 7.65 बोर का दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ.  इस बात की जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया के गिरफ्तार युवक द्वारा किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने या किसी व्यक्ति की हत्या करने की योजना थी जो पकड़े जाने के कारण पूरी नहीं हो सकी. आरक्षी अधीक्षक ने बताया की गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास रहा है. वह नगर थाना में दर्ज मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि सोमवार को भी मेन रोड में एक युवक को हथियार के साथ पकड़ा गया था, जिसके बाद यह दूसरी गिरफ्तारी है. वह युवक भी संभवतः किसी हत्या या अन्य वारदात की कोशिश में था.

इस पी ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाइयां जारी रहेगी. तथा जिले में शांति-व्यवस्था कायम रहेगी.

बहरहाल, एक बात तो तय है कि पुलिस की कार्यवाही से किसी अप्रिय घटना को अंजाम होने से बचा लिया गया.

 














No comments