Header Ads

Buxar Top News:गरीब, गुरबा, खेतिहर मजदूर, किसान का बेटा, सब चलो कॉलेज की ओर - सौरभ तिवारी


20 नवम्बर दिन सोमवार को एकदिवसीय धरना
सुबह 10 बजे से, एमवी कॉलेज, बक्सर में आयोजित होगा.

- एकमात्र अंगीभूत कॉलेज में समस्याओं का अम्बार.
- कई मांगों को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले का एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय वर्तमान में शैक्षणिक व प्रशासनिक अराजकता का केंद्र बन गया है. प्रवेश, पढ़ाई, परीक्षा तथा परिणाम सब बाधित है.  


छात्रवृत्ति और छात्र सुविधा की कोई चर्चा नही. वहीं कुछ प्रोफेसर अपना निजी ट्यूशन केंद्र चला रहे हैं. कुछ शिक्षक, बनारस और पटना से आ रहे हैं
और कुछ छात्र यहां नाम लिखा कोटा, दिल्ली जाते है, उनको भी कॉलेज आना होगा. ये बातें छात्र नेता सौरभ तिवारी ने कही. 
उन्होंने कहा कि गरीब का बेटा प्राइवेट कॉलेज में जाकर अपनी गाढ़ी कमाई को लुटा दे रहा है. और कॉलेज प्रबंधन सोया रह रहा है. 

उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि 75 उपस्थिति अनिवार्य हो, बिना 75 प्रतिशत उपस्थिति के परीक्षा फॉर्म नही भरे जाए.180 दिन पढ़ाई सुनिश्चित हो, छात्राओ के लिये कॉमन रूम बने, प्रोफेसर्स के प्राइवेट ट्यूशन पर रोक लगे तथा सभी प्रोफेसर मुख्यालय के अंदर रहे.


इन्ही सब विषयो के समर्थन में छात्रशक्ति, बक्सर के द्वारा धरने के आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने अपील की कि  आयोजित धरना में 
के सभी छात्र-छात्रा व सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे.

 














No comments