Header Ads

Buxar Top News: प्रेस दिवस के अवसर पर मीडिया एवं प्रशासन हुए मुखातिब, प्रेस की चुनौतियों पर हुई चर्चा, सम्मानित हुए वरिष्ठ कलमकार ...

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर  गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.

- समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुआ था कार्यक्रम.
- प्रेस प्रशासन सहयोग पर भी हुई चर्चा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर  गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. विचार गोष्ठी का विषय था मीडिया के समक्ष चुनौतियां. 



इस अवसर पर सभा कक्ष में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, नव नियुक्त उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, वरीय उप समाहर्ता तौकीर अकरम, जिला सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार तथा मीडिया की तरफ से वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर प्रसाद वर्मा, रामएकबाल ठाकुर, प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर,  प्रभात खबर  के  ब्यूरो चीफ गोपाल मिश्र, संजीव शर्मा, नवीन कुमार, रविशंकर श्रीवास्तव, जितेंद्र मिश्रा, प्रशांत राय, ओंकार मिश्र, रवि मिश्र, पुष्पेंद्र पांडेय, धीरेंद्र कुमार गुप्ता, पुष्पराज, चंद्रकांत निराला, दिलीप कुमार ओझा, शंकर पांडेय, बबलू उपाध्याय, राजकुमार ठाकुर, राजेश रंजन, संजय उपाध्याय, अभिनव कुमार, पांडेय समेत कई पत्रकार मौजूद थे.

 इस दौरान आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने कहा कि आज के वैश्वीकरण, उपभोक्तावादी संस्कृति और बाजारवाद के परिवेश में जहां प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया सहित सूचना क्रांति से संबंधित सभी माध्यमों एवं जरियों पर विज्ञापन और राजनीति का सख्त दबाव है वह प्रेस की भूमिका पारदर्शी समाज के लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. उन्होंने कहा कि इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से समाचार पत्रों एजेंसियों एवं पत्रकारों का उत्तरदायित्व बहुमुखी हो गया है. हमारी स्वतंत्रता किस प्रकार सुरक्षित रहेगी किस प्रकार उस का अधिक से अधिक उपयोग मानवता और मानव कल्याण के संरक्षण संवर्धन में होता रहेगा; किस प्रकार भारतीय समाज सुव्यवस्थित सुसंस्कृत शुभ विकसित और मर्यादित रह पायेगा; तथा देश सुखी समृद्ध रहेगा और भारतीय लोकतंत्र किस प्रकार संसार में अपना आदर्श उपस्थित कर पाएगा; इन सब के लिए दिशा-निर्देश का उत्तरदायित्व मुख्य रूप से भारत के पत्रकारों पर आ गया है. 

सभा में आगे बोलते हुए गोपाल मिश्रा ने कहा कि मीडिया के समक्ष कवरेज के दौरान कई चुनौतियां आती हैं जिनमें कभी-कभी प्रशासनिक सहयोग की भी कमी भी चुनौती के रुप में देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है तथा उसका काम विरोधियों से लड़कर सच्ची तस्वीर जनता के समक्ष रखना है. उन्होंने कहा कि मीडिया पहले भी स्वतंत्र रूप से सच परोसने का काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी. डॉ. शशांक शेखर ने कहा की खबरों से जुड़े साथियों के साथ प्रशासन का सामंजस्य नहीं हो पा रहा है, जहां पिछले वर्ष जिलाधिकारी की पहल पर प्रशासन और पत्रकारों के बीच सामंजस्य स्थापित करने का यह बेहतर कार्यक्रम शुरू हुआ है वहीं अभी भी कई जगहों पर समाचार संकलन के लिए पहुंचे पत्रकारों को अधिकारियों का सहयोग नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पत्रकार अगर समाज के लिए जीते मरते हैं तो समाज को भी उनके लिए जीना मरना होगा. पत्रकारों को आज के परिवेश में और कुछ नहीं केवल सम्मान चाहिए और उसमें अगर कमी होती है तो यह कतई स्वीकार्य नहीं होगी.

सभा को आगे संबोधित करते हुए रवि शंकर श्रीवास्तव ने कहा की पत्रकारिता दर्पण है; सच्ची तस्वीरों को दिखाना उसका उद्देश्य है; इसीलिए सभी पत्रकारों का यह पुनीत कर्तव्य है कि सच को तोड़ मरोड़ कर न दिखाया जाए. सभा में बोलते हुए उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने कहा कि नकारात्मक समाचार भी विकास का पहलू है, इन समाचारों को देखने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों को सुधार करने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने सभी साथियों से कहा कि एक साथ रहकर काम करने में कभी कभी समस्याएं सामने आती रहती हैं, लेकिन समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन सभी पत्रकार मित्रों के साथ रहेगा. 

कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि आज के कार्यक्रम का आगाज श्री रामेश्वर प्रसाद वर्मा द्वारा बेहतरीन ढंग से किया गया. जिलाधिकारी ने भी कहा कि पॉजिटिव ही नहीं नेगेटिव खबरें ज्यादा प्रेरित करती हैं ऐसे में समाज के सभी स्तंभों का दायित्व बनता है की समाज के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें. उन्होंने कहा कि मीडिया से लोगों की सोच बनती है. मीडिया ने समाचारों के माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन को सफल कराया था. आज जरूरत है प्रेस समाज के लिए समाज कल्याण के लिए सदा कार्यरत रहे. मीडिया ऐसे समाचारों को प्रकाशित करें जो जनता को प्रभावित करें, समाज की कुरीतियों को दूर करने में सहयोग करें. सनसनीखेज खबर ही सिर्फ खबर नहीं है बल्कि समाज में जागरूकता लाने वाली खबरों का भी अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है. पत्रकारों के साथ हुई घटनाओं के संबंध में उन्होंने कहा कि मीडिया को सुरक्षा के लिए काफी संघर्ष करना होता है. कमियों को उजागर करने के बाद समाज में उनके कई दुश्मन भी खड़े नजर आते हैं, लेकिन मीडिया के साथियों को इन चुनौतियों को स्वीकार कर आगे बढ़ना पड़ता है. उन्होंने कहा कि मीडिया जिला प्रशासन की कमियों को भी लगातार उजागर करते रहे, जिससे उन्हें अपने आप में सुधार करने में सहयोग मिलेगा. जिलाधिकारी ने स्वच्छता संग्राम में भी मीडिया को सहयोग करने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि बाल विवाह और दहेज जैसी कुरीतियों से भी मीडिया ही बिहार को मुक्त कराया सकती है. कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार रामएकबाल ठाकुर एवं रामेश्वर प्रसाद वर्मा को जिला प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी के हाथों स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला सूचना सहज जनसंपर्क पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने किया.
 














No comments