Buxar Top News: बेटा बेटी के बीच के अंतर को दूर करना हो हमारी प्राथमिकता. - जिलाधिकारी.
सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा इच्छाशक्ति तैयार कर ऐसे कृतियों के विरुद्ध जन जागरण के प्रयास के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
- दहेज उन्मूलन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नशा मुक्ति के विरुद्ध सांस्कृतिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
- दिए गए कुरीतियों को दूर करने के संदेश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एमपी उच्च विद्यालय परिसर में बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से मोनालिसा प्रशिक्षण कल्याण केंद्र द्वारा आयोजित दहेज उन्मूलन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नशा मुक्ति के विरुद्ध सांस्कृतिक जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी गौतम कुमार, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. आशुतोष सिंह, वाइस चेयरमैन सह शेखर क्लब के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कल्याण केंद्र की ओर से आयोजित सांस्कृतिक जागरूकता कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी ने कहां की जरूरत है हमें सरकार की ओर से संचालित सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के लिए इच्छाशक्ति तैयार कर ऐसे कृतियों के विरुद्ध जन जागरण का प्रयास करने वाली संस्थाओं के साथ मिलकर काम करने की. डीएम ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के बीच बेटा और बेटी को लेकर बैठे गलत फहमियों को दूर करना ही हमारी सार्थकता होगी.
एसपी राकेश कुमार ने कहा कि कानून में ऐसे कार्यों के लिए कई तरह के बंदिशे हैं. महिलाओं को समाज में आगे आकर हिस्सा लेने की जरूरत है। आज महिलाएं किसी की दया की जरूरत नहीं है बल्कि आज तो लड़कियाँ सोसायटी के सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर समाज में नए आयाम स्थापित कर रही है. इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. आशुतोष सिंह ने कहा कि दहेज और नशा पूरी समाज को तबाह और बर्बाद कर रही है, संस्था का प्रयास सभी वर्गों के बीच पहुंचे और लोग ऐसे गलत कार्यों से विमुख होकर समाज को सही मार्गदर्शन करने में आगे हैं. इससे पूर्व आगत अतिथियों का बुके देकर स्वागत मोनालिसा के सचिव विनोद कुमार सिंह की सोसायटी की ओर से डॉ. शशांक ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य क्या प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गौतम कुमार, वरीय उप समाहर्ता कुमार अनुज, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई शशिकांत पासवान, प्रयास भारती की सचिव सुमन लाल, नप की चेयरमैन माया देवी, भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी आदि ने संबोधित करते हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर डीएवी, एमपी उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जबकि शिक्षा विभाग की ओर से दहेज उन्मूलन और बेटी बचाओ नाटक का मंचन किया गया. कार्यक्रम का संचालन साबित रोहतास ने किया. कार्यक्रम में सुरभि सिंह, कोमल सिंह, धीरज शर्मा, तनिशा, शिवानी, राजनंदनी, तान्या, मुस्कान, नेहा, सुजाता आदि ने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. जबकि निभा सिंह, कावेरी सिंह, ब्रजेश सिंह, अमित उपाध्याय, गुड्डू सिंह, बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
Post a Comment