Buxar Top News: श्यामलाल कुशवाला के भतीजे की गोली मारकर हत्या ..
इटाढ़ी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
-जमीनी विवाद में हत्या की आशंका.
- बस से उतरते ही गोलियों से किया छलनी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बकसड़ा गांव में अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान अमथुआ गांव निवासी विनोद कुमार सिंह(45 वर्ष), पिता-जवाहर सिंह के रूप में की गई है. मृतक पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं बक्सर के बड़े व्यवसाई श्यामलाल कुशवाहा का भतीजा था. बताया जा रहा है कि विनोद ने कनपुरा गांव में एक जमीन खरीदी थी जिसको लेकर विवाद चल रहा था. इस समय वह कनपुरा गाँव में ही रह रहे थे. शनिवार की शाम तकरीबन 5:15 बजे इटाढ़ी से कनपुरा जाने के निकले. तभी कोच पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तथा अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है. दूसरी घटना के बाद से थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
Post a Comment