Header Ads

Buxar Top News: विनोद सिंह हत्याकांड: जाम है ज्योति प्रकाश चौक, आखिर क्यों थानाध्यक्ष ने दी थी देख लेने की धमकी?

इटाढ़ी थाना क्षेत्र में गोली मार कर की गयी हत्या के बाद ज्योति प्रकाश चौक जाम कर दिया गया है.

- पुलिस पर लग रहे गंभीर आरोप, शव लेकर भागे परिजन.
- इटाढ़ी थानाध्यक्ष ने देख लेने की दी थी धमकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के  बकसड़ा गांव के समीप विनोद सिंह की हत्या के बाद शव को सीधे पोस्टमार्टम  हाउस भेज दिया गया जिसके बाद  मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए तथा  ज्योति प्रकाश चौक के समीप सड़क जाम कर  दिया. यही नहीं  परिजन पोस्टमार्टम रूम से शव को लेकर ज्योति प्रकाश चौक पहुंच गए हैं जहां वह सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. 


गोली लगने से गिरे तो अपराधियों ने नजदीक से मारी गोली: बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पहले उन्हें पैर में गोली मारी जिसके बाद में मोटर साइकिल समेत सड़क पर गिर गया गिरते हैं अपराधियों ने नजदीक पहुंच कर सीने में गोली दाग दी और आराम से चलते बने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम को भेज दिया.

थानाध्यक्ष पर लग रहे गंभीर आरोप: 

परिजनों का कहना है कि थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने ही विनोद की हत्या कराई है उनका कहना है कि मृतक ने थानाध्यक्ष के विरुद्ध कोई परिवाद दायर किया था जिसकी शुक्रवार को हुई थी इस गवाही के बाद थानाध्यक्ष ने विनोद को देख लेने की धमकी दी थी, जिसके चलते उन्होंने उसकी हत्या करा दी. आक्रोशित लोगों का कहना है कि आखिर यह कैसे संभव हुआ कि घटना घटित होते हैं मौके पर 5 मिनट के भीतर पुलिस पहुंच गई.

ज्योति चौक पर स्वतः बंद हो गयी दुकानें: 

विनोद सिंह की हत्या होने की खबर मिलते ही ज्योति प्रकाश चौक के समीप स्थित सभी दुकाने स्वत: बंद हो गयी, दुकानदार भी प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं.

पोस्टमार्टम रुम से शव को लेकर भाग आक्रोशित लोग, नहीं हुआ पोस्टमार्टम:

वहीं दूसरी तरफ शव को अस्पताल ना भेज कर सीधे पोस्टमार्टम हाउस भेज देने से भी परिजन आक्रोशित हो गए तथा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव को लेकर सीधे ज्योति प्रकाश चौक पर आ गए जहां शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शनों का दौर जारी है. लोगों नद आगजनी कर सड़क जाम कर दिया है. प्रदर्शन कर रहे लोग इटाढ़ी थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग कर रहे हैं.

मूकदर्शक बनी है पुलिस:

दूसरी तरफ मौके पर पहुंची पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. लोगों के आक्रोश के सामने पुलिस चुप रहने में ही अपनी भलाई समझ रही है. 


क्या है मामला: 
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बकसड़ा गांव के पास कोच पुल के पास अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान कृष्णा ब्रम्ह थानाक्षेत्र के निवासी अमथुआ गांव निवासी विनोद कुमार सिंह(45 वर्ष), पिता-जवाहर सिंह के रूप में की गई है. मृतक पूर्व लोकसभा  प्रत्याशी एवं बक्सर के बड़े व्यवसाई श्यामलाल  कुशवाहा का नाती था. बताया जा रहा है कि विनोद ने कनपुरा गांव में छह बीघा खरीदी थी जिसको लेकर विवाद चल रहा था.

इस समय वह कनपुरा गाँव में ही रह रहे थे. शनिवार की शाम तकरीबन 5:15 बजे इटाढ़ी बाज़ार से कर कनपुरा जाने के लिए निकले, जिसके बाद बकसड़ा गांव के समीप कोच पुल के पास पहले से बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
 














No comments