Header Ads

Buxar Top News: ढ़िबरी से लगी आग, हज़ारों की संपत्ति हुई ख़ाक, झुलसी वृद्ध महिला, गाय भी चढ़ी आग की भेंट ..

झोपड़ीनुमा मकान में ढ़िबरी से हुई आगलगी में लगभग हज़ारों की सम्पति जलकर राख में तब्दील हो गई वहीं महिला और पशु झुलस गए.

- सिमरी थाना क्षेत्र का मामला.
- गंभीर स्थिति में बक्सर रेफर.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के दुल्हपुर पंचायत के खैरापट्टी गांव में एक गरीब परिवार के झोपड़ीनुमा मकान में ढ़िबरी से हुई आगलगी में हज़ारों की सम्पति जलकर राख में तब्दील हो गई. घटना शनिवार को खैरापट्टी गांव फिरंगी साहू की पत्नी लाहसिया देवी (उम्र लगभग 65 वर्ष) अपनी भतीजी पिंकी कुमारी (11वर्ष) के साथ खाना खाने के बाद पशु (गाय) को घर मे बांध सो रही थी तभी अचानक रात्रि लगभग बारह बजे ढ़िबरी से आग लगी घर मे सोई महिला ने अपनी जान जोखिम में डाल पहले अपनी भतीजी को बचाया और गाय को बचाने पहुंची. तभी की झोपड़ीनुमा मकान गिर गया तथा गाय व महिला अंदर ही रह गई तब तक आग को काबू में करने और महिला को लेकर गांव के पड़ोसियों द्वारा कड़ी मशक्कत की गई जिसके बाद महिला व पशु को जिंदा बचा लिया गया. 

आनन-फानन में उपचार के लिए महिला को गांव के युवक मुलायम पांडेय, नीलम खरवार सोनू चौधरी तथा शैलेश कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सिमरी ले गए जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनको बक्सर रेफर कर दिया गया. घटना स्थल पर अंचलाधिकारी दिलीप कुमार ने आपदा राहत कोष से 9800/- अग्निपीड़ितों को प्रदान किया. जख्मी महिला का इलाज़ सदर अस्पताल में चल रहा है.
- सिमरी से सुंदर लाल की रिपोर्ट


 














No comments