Header Ads

Buxar Top News: शब्दों के हेर-फेर से सामने आयी औरत, फेसबुक पर किए गए कमेंट को ले जमकर हुई मारपीट, मुखिया घायल, नामजद प्राथमिकी दर्ज ..


एक व्यक्ति को फेसबुक पर कमेंट लिखना महंगा गया.

- शब्दों के फेर ने बदल दी सूरत.
- चुनावी रंजिश का आरोप.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: तेजी से लोकप्रिय हो रहे सोशल साइट्स के फायदे तो बहुत नजर आते हैं लेकिन कभी-कभी  इसका  दुष्परिणाम भी सामने आता है. बात अक्सर सोशल साइट्स पर ही सिमट कर रह जाती है. लेकिन बक्सर में कुछ ऐसा हुआ कि सोशल साइट से निकलकर मामला सड़क तक आ गया. इस मामले में मुखिया तथा अन्य जख्मी हो गए. मामला सिमरी थाना क्षेत्र का है  जहां  स्थानीय थाना क्षेत्र के काजीपुर पंचायत के मुखिया व उनके भाई  तथा गांव के छोटू चौधरी के बीच सोशल साइट फेसबुक पर लिखे गए कमेंट में और काजीपुर मुखिया आफताब अंसारी और के जगह औरत लिखे जाने पर मुखिया भड़क उठे. इस पर मुखिया के भाई ने कमेंट में छोटू चौधरी के लिए जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया. मुखिया के चचेरे भाई राजू अली ने भी कमेंट में चोर शब्द का प्रयोग किया. फेसबुक पर हुई इस बयान युद्ध को लेकर दोनों पक्ष सड़क पर आ गए मामला गाली-गलौज से होते होते मामला मारपीट तक जा पहुंचा ईंट-पथर के चलने लगे और जम कर मारपीट हुई इस मारपीट में मुखिया समेत अन्य घायल हो गए.

घटना के बाद प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी में उपचार कराया गया. घटना के सम्बंध में मुखिया मो0 अख्तर अली व उनके भाई अतहर अली ने  पूर्व की चुनावी रंशिस का आरोप लगाते हुए शुक्रवार की सन्ध्या विपक्ष के अनिल चौधरी जितेंद्र चौधरी, कृष्णा चौधरी ,बरमेश्वर चौधरी तथा ललन चौधरी के विरुद्ध नामजद प्रथमिकी दर्ज कराई है.
- सिमरी से सुंदर लाल की रिपोर्ट।
 














No comments