Header Ads

Buxar Top News: सदर अस्पताल में शर्मशार हुई मानवता, पैसे के फेर में गयी बच्चे की जान, आक्रोशित हुए परिजन तो भागे चिकित्सक ..

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत होने से परिजन आक्रोशित ही गए.

- परिजनों का आरोप: पैसे की की गई थी मांग, नहीं देने पर नहीं हुआ इलाज.
- मौके पर पहुंचे सदर अनुमंडलाधिकारी किया स्थिति को नियंत्रित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  सदर अस्पताल में एक बच्चे की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. इस दौरान एक पुलिसकर्मी से झड़प की बात भी सामने आई है.

बताया जा रहा है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छोटका नुआव गांव के रहने वाले संतोष कुमार अपने बेटे शुभम कुमार 6 वर्ष को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लेकर गए थे,जहां कथित रुप से डॉक्टरों ने इलाज के लिए उनसे पैसे की मांग कर दी.

पैसा देने में विलंब होने के कारण बच्चे का इलाज ना हो सका और उसकी मौत हो गई. इसी बात को लेकर परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में हंगामा करने लगे. तब तक मौका देख कर आरोपी चिकित्सक फरार हो गया. मामला ज्यादा तूल पकड़ता इससे पहले ही किसी ने प्रशासन को सूचना दे दी जिसके बाद मौके पर सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार सदलबल पहुंच गए तथा स्थिति को नियंत्रण में लिया.उन्होंने परिजनों को यह कह कर शांत किया कि मामले की जांच कराई जाएगी.
वहीं मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मातहतों के साथ बैठक कर रहे हैं.
हालांकि, अगर मामले में जरा सी भी सच्चाई है तो यह जहाँ एक बेहद संगीन आरोप है वहीं एक शर्मनाक घटना भी ..
 














No comments