Header Ads

Buxar Top News: ग़ैरकानूनी ढंग से ईंट-भट्ठा का संचालन कर रहे भट्ठा मालिक के विरुद्ध प्रथमिकी हुई दर्ज ..


सिमरी में वर्षो से संचालित विशाल ईंट उद्योग एकौना के प्रोपराइटर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 

- गैर कानूनी रूप से संचालित था ईंट भट्ठा उद्योग.  
- संचालन की अनुमति के कोई साक्ष्य नहीं. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी में वर्षो से संचालित विशाल ईंट उद्योग एकौना के प्रोपराइटर पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सिमरी अंचलाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि बीते पंद्रह नवंबर को पूर्वाह्न बारह बजे क्षेत्र भ्रमण करने के दौरान एकौना गांव स्थित बगीचे में विशाल ईंट उद्योग पर पहुंचने के बाद ईंट भट्ठा के मालिक भरत राय, पिता गंगाधारी राय ग्राम एकौना पोस्ट एकौना थाना सिमरी निवासी से वर्षो से संचालित ईंट भठा उद्योग की अनुमति का साक्ष्य (कागजात) मांगा गया. जिसके बाद संचालक द्वारा काफ़ी टाल मटोल कर नहीं दिखाए जाने व उनके द्वारा बिना किसी विभागीय अनुमति के अवैध तथा गैर कानूनी रूप से ईंट भट्ठा उद्योग को संचालित किए जाने पर भरत राय के विरुद्ध  वृहस्पतिवार को नजदीकी थाना सिमरी में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

दूसरी तरफ इस कारवाई की स्थानीय स्तर पर काफी चर्चा है. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि आखिर बिना अनुमति के इतने लंबे समय तक यह ईंट-भट्ठा संचालित कैसे होता रहा?
बहरहाल, इस सवाल का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं हैं.
- सिमरी से सुंदर लाल की रिपोर्ट.

 














No comments