Header Ads

Buxar Top News: बक्सर के बेटों ने बढ़ाया बक्सर का मान, होंगे राष्ट्रीय रत्न सम्मान से सम्मानित ..

बक्सर के दो बेटों को मानव जीवन कल्याण, पर्यावरण सरंक्षण एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए "राष्ट्रीय रत्न सम्मान" से सम्मानित किया जाएगा.


- करनाल में आगामी 6 दिसम्बर को होगा सम्मान.
- विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को किया जाता है सम्मानित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मानव जीवन के कल्याण के लिए स्वयं को समर्पित कर चुके रजनीकांत फॉउंडेशन के सचिव और सामाजिक प्रहरी सतीश चंद्र त्रिपाठी एवं गूँज के बिहार संयोजक शिवजी चतुर्वेदी को आगामी 6 दिसम्बर को करनाल में एंटी करप्शन फॉउंडेशन नामक संस्था के तत्वावधान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रत्न सम्मान समारोह में निःस्वार्थ मानव जीवन कल्याण, पर्यावरण सरंक्षण एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए "राष्ट्रीय रत्न सम्मान" से सम्मानित किया जाएगा.


इसकी सूचना एंटी करप्शन फॉउंडेशन संस्था के श्री नरेन्द्र अरोड़ा जी ने दी. श्री अरोड़ा जी ने बताया कि हमारी संस्था विगत कई वर्षों से सामाजिक, पर्यावरण, शिक्षा, चिकित्सा सहित कई अन्य क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर लाखो लोगो का चयन करके उनमे से उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करती है. 

हमसे हुई बातचीत के दौरान सतीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सदैव से ही पर्यावरण और शिक्षा के क्षेत्र के साथ सामाजिक समरसता कायम करना ही उनका लक्ष्य रहा है. आज बक्सर में इस संबंद्ध में बहुत काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि "यह सम्मान मेरा नही बल्कि पूरे बक्सर का सम्मान है. उन सभी का सम्मान है जिन्होंने बक्सर को एक बेहतर जगह बनाने में अपना योगदान दिया है."

शिवजी चतुर्वेदी ने कहा कि किसी व्यक्ति को सामाजिक रूप से सशक्त कर देना ही असली सम्मान होता है जिसके लिए मैं सतत प्रयत्न शील रहता हूँ. इस उपलब्धि को प्राप्त करना एक गर्वित क्षण है. यह सम्मान मेरे कार्यक्षेत्र के सहयोगियों एवं बक्सर की समस्त जनता को समर्पित है.

इस अवसर पर भोजपुरिया जनचेतना मंच के विवेक कुमार सिंह ने बताया कि यह सम्मान पूरे बक्सर के साथ ही समूचे बिहार का सम्मान है. समस्त बक्सर वासियों को इन दोनों सामाजिक प्रहरियों की इस उपलब्धि पर गर्व है और उम्मीद है कि गौरव के ऐसे अनेको सुहाने पल भविष्य में भी आते रहेंगे.

 





No comments