Buxar Top News: बड़ी खबर: बालू लाइसेंस वितरण के दौरान हंगामा करना पड़ा महंगा, 11 नामजदों समेत 71 के विरुद्ध प्राथमिकी हुई दर्ज..
लाइसेंस वितरण के दौरान हंगामा कर रहे उपद्रवियों के खिलाफ प्रशासन द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
- लाइसेंस वितरण के दौरान कर रहे थे हंगामा.
- महिला भी है नामजद, नगर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बालू बिक्री के लिए लाइसेंस वितरण के दौरान हंगामा कर रहे उपद्रवियों के खिलाफ प्रशासन द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले में 11 नामजदों के अलावे साठ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
प्रशासन का कहना है कि बालू वितरण के दौरान यह लोग हंगामा कर रहे थे तथा विधि व्यवस्था में व्यवधान डालने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, प्रशासन द्वारा की गई इस प्राथमिकी को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है के मामले में कई ऐसे लोगों को राहत दी गई है.जो हंगामा करने वालों में प्रमुख थे.
प्रशासन ने हंगामा करने में जिन लोगों को आरोपी बनाया है उनमें नितीश मिश्रा( शिक्षक कॉलोनी), धनंजय राय (धोबीघाट), अखिलेश सिंह (डुमराँव), राजाराम पांडेय (सिमरी), जय प्रकाश राय (पिपराढ़) विजय कुमार पाठक (हुंकहा), जितेंद्र कुमार सिंह (डुमराँव), राजेश रंजन (बक्सर), सुनीता सिंह (बक्सर), अजय कुमार सिंह तथा संतोष प्रसाद शामिल है. इसके अतिरिक्त साठ अज्ञात लोगों को भी मामले में आरोपी बनाया गया है.
प्रशासन ने आरोप लगाया है कि यह लोग बालू बिक्री के लिए लाइसेंस वितरण के दौरान ना सिर्फ हंगामा कर रहे थे बल्कि सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की भी कोशिश कर रहे थे.
मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
Post a Comment