Header Ads

Buxar Top News: एक बार फिर जोरों पर है जिले को शौच मुक्त बनाने की मुहिम, कनकनी भरी ठंड में भी घर-घर पहुंच रहे पदाधिकारी ..

जिले में स्वच्छता संग्राम एक बार फिर जोर पकड़ रहा है.

- अहले सुबह चार बजे सिमरी पहुंचे जिला योजना पदाधिकारी समेत अन्य.
- खुले में शौच नहीं करने की कर रहे अपील, सामने खड़े होकर खुदवाए गड्ढे.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने की मुहिम एक बार फिर जोर पकड़ रही है. शौचालय निर्माण एंव खुले में शौच मुक्ति हेतु चलाये जा रहे अभियान के कारण प्रखण्ड के पदाधिकारी इन दिनों आराम को हराम समझ रहे हैं. अहले सुबह ही वह क्षेत्र में निकल जा रहे हैं तथा लोगों से खुले में शौच नहीं करने की अपील करते नजर आ रहे हैं.

 ऐसा ही नजारा  तब देखने को मिला जब बुधवार की अहले सुबह के चार बजे कनकनी भरी ठंढ में जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार प्रखण्ड मुख्यालय पर आ धमके और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अर्चना कुमारी, अंचलाधिकारी दिलीप कुमार, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अर्जुन सिंह के साथ बड़का राजपुर गांव में पहुंच गए. सुबह सुबह  जब वह  गांव में पहुंचे तो उस वक्त लोटा, बोतल, डोलची, लेकर शौच के लिए जा रहे , पुरुष व महिलाओ से शौचालय निर्माण के लिए अपील करते हुए कहा कि समाज को स्वस्थ एंव स्वच्छ रखने के लिए खुले में शौच की कुप्रथा पर रोक लगाना होगा.

 इसी दौरान स्वच्छता संग्राम की  मुहिम को  आगे बढ़ाते हुए गरीब व दलित परिवार की बस्तियों में शौचालय निर्माण के लिए 12 व्यक्ति के घरों के समीप गड्ढे खुदवाए गए. अहले सुबह से शुरू हुआ यह कार्यक्रम लगभग दस बजे दिन तक बड़का राजपुर गांव के गरीब परिवार की बस्तियो में चला. जहां शौचालय निर्माण करने के लिए ग्रामीणों के बीच चेतना का संचार किया गया. इस कार्यक्रम में कृषि सलाहकार छोटू यादव , विकास मित्र राकेश कुमार, बिनीत दुबे ,मनजी राम सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे.
- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए सुंदरलाल की रिपोर्ट.








No comments