Header Ads

Buxar Top News: नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे पर निकाली गई जागरूकता रैली ..

नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे के अवसर पर 30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर के नेतृत्व में कैदियों ने समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता से संबंधित एक विशाल रैली निकाली.

- कैंसर के बारे में लोगों को किया गया जागरूक.
- जागरूकता फैलाने की भी की गयी अपील.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे के अवसर पर 30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर के नेतृत्व में कैदियों ने समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता से संबंधित एक विशाल रैली निकाली. रैली को सूबेदार नागेंद्र कुमार 30, बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कैडेटों के हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां थी. इसमें बटालियन के सूबेदार नागेंद्र कुमार राय, बटालियन के बी. एच. एम. प्रदीप तिर्की तथा एनसीसी के सभी स्टाफ व्यापक रूप से शामिल थे. रैली एनसीसी कार्यालय सदर अस्पताल और पुनः एनसीसी कार्यालय में वापस आ कर एक सभा में तब्दील हो गई. सभा को संबोधित करते हुए सूबेदार नागेंद्र राय ने रैली में शामिल लोगों को कैंसर के बारे में विस्तार से बताया तथा इसके दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी. साथ ही समाज में इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने का कैडेटों से एवं विद्यालय के अन्य छात्रों से अनुरोध भी किया.


 














No comments