Header Ads

Buxar Top News: पंचकोसी परिक्रमा के चौथे पड़ाव नुआंव पहुंचे श्रद्धालु, बक्सर में लिट्टी चोखा के भोग के साथ होगा पांचवा पड़ाव..

पंचकोसी परिक्रमा के चौथे दिन यात्रा में शामिल दूर-दराज से आज श्रद्धालु बड़का नुआंव पहुंचे.

- नुआंव में बीता है हनुमान जी का बचपन.
- त्रेता युग में भगवान राम ने की थी पंचकोशी परिक्रमा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पंचकोसी परिक्रमा के चौथे दिन यात्रा में शामिल दूर-दराज से आज श्रद्धालु बड़का नुआंव पहुंचे. पौराणिक मान्यता है कि बड़का नुआंव में महर्षि उद्दालक का आश्रम हुआ करता था, जहां भगवान राम त्रेता युग में पहुंचे थे. पौराणिक ग्रंथों में यह भी वर्णित है कि माता अंजनी भी महर्षि उद्दालक के आश्रम में ही रहा करती थी. यही नहीं हनुमान का बचपन भी यहां बीता था. इसके प्रमाण स्वरूप अंजनी सरोवर आज भी यह विद्यमान है. श्रद्धालुओं ने सर्वप्रथम अंजनी सरोवर में स्नान करने के बाद सरोवर के समीप बने मंदिर में माता अंजनी तथा बजरंगबली की पूजा अर्चना की. तत्पश्चात उन्होंने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया. 

इस दौरान वहां एक विशाल मेला लगा था, जहां बच्चे एवं बड़ों ने मेले का आनंद लिया. पंचकोसी परिक्रमा के पांचवें और अंतिम दिन बक्सर में लिट्टी चोखा खाने की परंपरा चली आ रही है. जिसके तहत रविवार को बक्सर में श्रद्धालु लिट्टी चोखा का भोग ग्रहण करेंगे.

 














No comments