Header Ads

Buxar Top News: चौगाई पहुंचे जिलाधिकारी, किया विद्यालय का निरीक्षण, बच्चों के साथ बैठ कर किया मध्याह्न भोजन, अनुपस्थित शिक्षकों पर होगी कार्रवाई ..


शनिवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा औचक निरीक्षण के दौरान इंटर कॉलेज चौगाई पहुंचे.

- जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर बच्चों के बीच रही खुशी 
- चौगाई प्रखंड कार्यालय का भी किया निरीक्षण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा औचक निरीक्षण के दौरान इंटर कॉलेज चौगाई पहुंचे, जहां निरीक्षण के दौरान उन्होंने आधा दर्जन शिक्षकों को गायब पाया. गायब शिक्षकों के बारे में पूछने पर बताया गया कि वे बक्सर में शिक्षा विभाग की एक बैठक में शामिल होने गए हैं परंतु जब शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार किया. जिसके बाद जिलाधिकारी ने तत्काल गायब शिक्षकों के वेतन को रोकने का आदेश दिया. इस दौरान जिलाधिकारी बच्चो के वर्ग में भी पहुंचे जिस समय जिलाधिकारी बच्चों से मिलने पहुंचे उस समय गणित के कक्षा चल रही थी. डीएम ने बच्चों से गणित से संबंधित सवाल पूछे जिनके जवाब से वे संतुष्ट दिखे. इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मध्याह्न भोजन की स्थिति का निरीक्षण करने के पश्चात बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया. 

दूसरी तरफ जिलाधिकारी ने शौचालय के पास की गंदगी पर शिक्षकों को फटकार लगाई. अचानक पहुंचे जिलाधिकारी को अपने बीच देखकर बच्चे काफी खुश नजर आए. उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन करने और उन्हें मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी ली.
बाद में जिलाधिकारी चौगाईं प्रखंड कार्यालय पहुँचे तथा वहां की विधि-व्यवस्था की भी उन्होंने जानकारी ली. 
जिलाधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन बंद करने के आदेश दिए गए हैं वही प्रखंड कार्यालय में बगैर सूचना दिए गायब एक आदेशपाल का भी वेतन बंद किया गया है.
जिलाधिकारी के अचानक हुए इस कार्यक्रम के बाद विभागीय अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा रहा.

 














No comments