Header Ads

Buxar Top news: वीडियो: पप्पू यादव ने नहीं छोड़ा नितीश कुमार का एक भी करम, बक्सर में दिया भाषण गरमा-गरम !

जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा सांसद पप्पू यादव शनिवार को बक्सर पहुंचे.


- केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना, आधार कार्ड को बताया बेकार.
- नितीश को बताया बनडमरु एवं नपुंसक.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा सांसद पप्पू यादव शनिवार को बक्सर पहुंचे. इस दौरान वे राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर पहुंचे जहां आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रदेश एवं केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आधार योजना को पूरी तरह बेकार बताया, साथ ही उन्होंने रोजगार के मसले पर सरकार को विफल बताया. उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार के मसले पर भी विफल है उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर अगर सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं देती है तो बिहार से जाने वाली कोई भी मालगाड़ी या कोई भी मजदूर कहीं बाहर नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार शराबबंदी का ढकोसला तो पहले से ही कर रहे थी अब दहेज बंदी अभियान चला फिर से जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है. उन्हें कहा कि शराब तो घर घर पहुंचने लगी. ऐसे में दहेज बंदी कैसे संभव है? 

उन्होंने स्वास्थ्य एवं शिक्षा का भी राष्ट्रीयकरण करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो नेता, माफिया, पदाधिकारी इन सब के आय के स्रोत मालूम किए जाएंगे और अगर तीन माह के भीतर अपने आय के स्रोत की घोषणा नहीं कर सके तो इनकी संपत्ति जप्त कर ली जाएगी. इस दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देने के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में अफसर बेलगाम हो चुके हैं और वे उनकी बात भी नहीं मानते. 

बात यहीं तक नहीं रुकी, इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को बनडमरू और नपुंसक तक कह डाला. उन्होंने कहा कि यदि नीतिश कुमार से सरकार नहीं चलती है तो वे इस्तीफा दें जिसके बाद अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो वह देखेंगे कि कैसे कोई अधिकारी किसी नेता की बात नहीं मानता है ! सांसद के इस बयान के बाद सियासी पारा चढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. 
अकबरपुर में सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह और संचालन मुन्ना सिंह ने किया. जबकि अहियापुर में सभा की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष सबिता देवी ने किया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अखलाख अहमद, लाल साहब सिंह, बबन यादव, दामोदर यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह उर्फ संतोष यादव, जिप अध्यक्ष पति मनोज यादव, चौसा जिप सदस्य गछिया देवी उर्फ बसंती, सुधा देवी, मुखिया संघ अध्यक्ष अमित राय, बिस्मिल्ला खाँ, सुदर्शन सिंह पूर्व मुखिया जगनारायण सिंह, शैलेन्द्र यादव, रजनी यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
बक्सर के बाद सांसद पप्पू यादव मोहनिया के लिए निकल गए जहां वे ट्रेन से फेंक कर मारे गए ई. राहुल सिंह के परिजनों से मिलेंगे.
वीडियो: 


 














No comments