Header Ads

Buxar Top News: भारतीय खाद्य निगम के कर्मी से ठग लिए हजारों रुपए एसबीआई के कथित मैनेजर के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी ..

साइबर ठगी का एक मामला नगर थाने में दर्ज कराया गया है.

- एक फोन कॉल और गायब हो गए हजारों रुपए.
- खाते में आधार कार्ड जोड़ने के नाम पर आया था कथित बैंक प्रबंधक का फोन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: साइबर क्राइम की घटनाएं इन दिनों बढ़ती जा रही है. मामले में जाँच और दोषियों को पकड़ने के मामले में पुलिस भी संसाधनों का रोना ही रोती नजर आती है. ऐसे में जरूरत है कि लोग स्वयं ही सचेत रहें, अन्यथा जरा सी लापरवाही आप को भारी नुकसान दे सकती है. साइबर ठगी का एक और मामला नगर थाने में दर्ज कराया गया है. इस बार ठगों ने भारतीय खाद्य निगम बक्सर में कार्यरत एक कर्मी के साथ साइबर ठगी को अंजाम दिया है. दरअसल, भारतीय खाद्य निगम बक्सर में कार्यरत शेखो राय का बैंक खाता नई बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में है.  ठगों ने 30 अक्टूबर को को उनके मोबाइल फोन पर फोन कर कहा कि वह स्टेट बैंक का प्रबंधक बोल रहा है. तथा उनके एटीएम में कुछ खराबी आ गई है, जिसको ठीक करने के लिए आधार नंबर देना होगा. उन्होंने झट से अपना आधार नंबर फोन करने वाले व्यक्ति को बता दिया. जिसके बाद धीरे-धीरे करके उनके खाते से 80 हज़ार रुपए की निकासी कर ली गयी. अगले दिन जब वह बैंक पहुँचा और पासबुक अपडेट कराया तो मामले का खुलासा हुआ. मामले में उन्होंने अज्ञात ठग के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

 














No comments