Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: विधायक आयोजित द्वारा लिट्टी चोखा पार्टी में शामिल हुए अशोक चौधरी, कहा- पंचकोस को मिले राष्ट्रीय त्योहार का दर्जा, आरक्षण के मुद्दे पर भी बताया अपना नजरिया ..

पंचकोसी परिक्रमा के अंतिम दिन सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी द्वारा आयोजित लिट्टी चोखा के भोज में पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी बक्सर पहुंचे.

- सदर विधायक को पूर्व मंत्री ने दी बक्सर की जनता को बधाई.
- पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा आरक्षण में बदलाव की है जरूरत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पंचकोसी परिक्रमा के अंतिम दिन सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी द्वारा आयोजित लिट्टी चोखा के भोज में पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी बक्सर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बक्सर के ऐतिहासिक एवं विश्व प्रसिद्ध पंचकोसी परिक्रमा को नेशनल फेस्टिवल के रूप में जगह दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा की त्रेता युग से चली आ रही परंपरा में लगभग 1 दिन एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोग लिट्टी-चोखा के भोज का आयोजन करते हैं. ऐसे में यह एक विश्व रिकॉर्ड है जिसको देखते हुए इसकी भव्यता को और बेहतर बनाने की आवश्यकता है. वहीं सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने जिले की जनता को ऐतिहासिक पंचकोसी परिक्रमा के पांचवें दिन आयोजित लिट्टी-चोखा के महा आयोजन की बधाई दी. उन्होंने कहा कि भविष्य में वह इस आयोजन को और भी बेहतर स्वरूप देने का प्रयास करेंगे.

दूसरी तरफ आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने बताया की जिस आरक्षण को समाज को आगे ले जाने के लिए तथा दबे कुचले की सहायता के लिए बनाया गया था, वहीं आरक्षण आज कई लोगों को पीछे की ओर धकेल रहा है. उन्होंने बताया कि आरक्षण अगर समाज को आगे ले जाता है तो कुछ लोग ऐसे भी है जो पीछे छूट जाते हैं. कई सवर्ण भी ऐसे हैं जो आर्थिक रुप से कमजोर है. ऐसे में सभी को एक साथ लेकर चलने के लिए आरक्षण में व्यापक बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जहां जाट आरक्षण समेत कई तरह के आरक्षण की बात हो रही है वहां यह भी बेहद जरूरी है कि आर्थिक रुप से कमजोर व्यक्तियों को भी आरक्षण दिया जाए तभी आरक्षण की सार्थकता होगी. 
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि कामेश्वर पांडेय समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.
देखें वीडियो : 
 














No comments