Header Ads

Buxar Top News: वाह रे अपराधी ! जेल में मिला मोबाईल तो धरने पर बैठा धीरज मिश्रा, दर्ज हुई नामजद प्राथमिकी ..


केंद्रीय कारा में रविवार को हुई छापेमारी में दो मोबाइल बरामद किए गए. 

- रविवार सुबह हुई थी छापेमारी की कार्रवाई.
-नगर थाने में दर्ज कराया गया मामला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय कारा प्रशासन ने रविवार सुबह जेल में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान विश्वामित्र आश्रम खंड में छापेमारी की गई. जिसमें जेल में बंद अपराधी धीरज मिश्रा के वार्ड से एक एंड्रॉयड मोबाइल वही बगल के एक वार्ड की खिड़की पर रखा एक अन्य छोटा मोबाइल बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने अपराधकर्मी धीरज मिश्रा को नामजद अभियुक्त बनाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.

 इस बाबत जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि सूचना मिली थी कि जेल में बंद अपराधी जेल से ही सोशल साइट पर सक्रिय रहते हैं. उनमें जेल में बंद कई अपराधकर्मियों के नाम सामने आ रहे थे. जिनमें धीरज मिश्रा के अलावे आशीर्वाद मिश्रा, धर्मेंद्र दूबे समेत अन्य अपराधी शामिल थे. इसी आधार पर पुलिस ने रविवार को छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें यह बरामदगी की गई. हालांकि, उन्होंने बताया है कि नगर थाना में दिए गए आवेदन में उन्होंने यह संभावना जताई है कि मोबाइल धीरज मिश्रा का हो सकता है. जिसको पुलिस जांच करके पता लगाने की कोशिश करेगी कि वास्तव में मोबाइल किसका है.

इधर इसी बात को लेकर अपराधी जेल अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश में जेल में अनियमितता की शिकायत लेकर प्रदर्शन करने लगे. उनका इरादा था कि कैदियों को गोलबंद किया जाए लेकिन जेल प्रशासन ने उनकी नहीं चलने दी और धीरज तथा आशीर्वाद मिश्रा को सेल में डाल दिया. जिन्हें शाम को छोड़ा गया. इस कारवाई से  अन्य कैदियों में भी हड़कंप मच गया और मामला नियंत्रण में आ गया.

काराधीक्षक ने बताया कि जेल में बंद कैदियों द्वारा किसी भी प्रकार की गैर कानूनी कलापों पर नजर रखी जा रही है एवं किसी सूरत में इस तरह के क्रियाकलापों को जेल के अंदर संचालित नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह गंभीर विषय है कि जेल के अंदर मोबाइल पहुंच गया है मामले में जेल प्रशासन गंभीर है जिसको लेकर जाँच की जा रही है तथा अगर कोई कर्मी भी जेल के अंदर मोबाइल ले जाने में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भी गंभीर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
 














No comments