Header Ads

Buxar Top News: आधा दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाली सड़क का दबंगों ने किया अतिक्रमण, सड़क पर उतरे लोग, कोचस बक्सर मुख्य मार्ग पर घंटों लगा रहा भीषण जाम ..

सदर प्रखंड के सात गांवों को जोड़ने वाले रास्ते का अतिक्रमण कर लेने से नाराज लोगों ने मलहचकिया के समीप प्रशासन के विरुद्ध आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया. 

- प्रदर्शनकारियों का आरोप शिकायत पर सुनवाई नहीं कर रहा जिला प्रशासन.
- अंचलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद खत्म हुआ जाम मिला आश्वासन करेंगे कार्रवाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड के सात गांवों को जोड़ने वाले रास्ते का अतिक्रमण कर लेने से नाराज लोगों ने मलहचकिया के समीप प्रशासन के विरुद्ध आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि पांडेय पट्टी मौजा और बड़का नुआव मौजा के बीच बने आठ फीट के रास्ते का अतिक्रमण पांडेय पट्टी के रहने वाले कुछ लोगों द्वारा कर लिया गया है. इसकी शिकायत पूर्व में भी तत्कालीन अंचलाधिकारी अनीता भारती से की गई थी. बावजूद इसके उन लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके चलते लोगों का आक्रोश उबल पड़ा.


 ग्रामीणों ने बताया यह रास्ता गोविनापुर, पुलिया, बड़का नुआंव, तुर्कचकिया, मलहचकिया, गोपाल नगर चकिया तथा गोसाईपुर को जोड़ता है. वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि हवाई अड्डा के समीप के रास्ते का भी अतिक्रमण कर लिया गया है. लेकिन प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं. ऐसे में प्रशासन की भूमिका भी संदेहास्पद प्रतीत हो रही है. लोगों द्वारा किए गए जाम से तकरीबन 2 घंटे तक आवागमन बाधित रहा तथा कोचस बक्सर मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. बाद में अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझा बुझाकर जाम को खत्म कराया. उन्होंने कहा कि अगर रास्ते का अतिक्रमण हुआ है तो अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी. किसी भी कीमत पर जनहित से समझौता नहीं किया जाएगा.
देखें वीडियो : 

 














No comments