Header Ads

Buxar Top News: पार्क व्यू परिवार के सदस्य की सड़क दुर्घटना में मौत, हत्या की हो रही है चर्चा ..

सड़क दुर्घटना में पार्क व्यू परिवार के त्रिलोकी पांडेय (50 वर्ष)पिता स्वर्गीय सदन पांडेय की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
अस्पताल के पास सड़क पर बैठ बिलखता परिजन

- वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे मृतक.
- बोलेरो ने मारी बुलेट सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर गुरुवार की शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में पार्क व्यू परिवार के त्रिलोकी पांडेय (50 वर्ष)पिता स्वर्गीय सदन पांडेय की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चौसा जा रहे थे इसी दौरान दानी कुटिया के समीप एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बुलेट में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कि वह सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर तथा ठुड्ढी में गंभीर चोटें आई. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  मृतक त्रिलोकी पांडेय औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर के रहने वाले हैं तथा पार्क व्यू के संचालक रघुवर पांडेय के चाचा हैं.घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि जिस समय दुर्घटना हुई वह मोबाइल फोन से बात कर रहे थे. उनके मफ़लर के सहारे कान से बंधा हुआ मोबाइल मिला है.
अस्पताल के पास हुई गहमागहमी

दूसरी तरफ़ नगर में मृतक कि हत्या की बात भी तैर रही है. लेकिन उनको जानने वाले लोग बता रहे हैं कि वे  बेहद शांत स्वभाव के तथा मृदु भाषी व्यक्ति थे ऐसे में उनकी किसी से दुश्मनी का सवाल ही नहीं उठता.
बहरहाल, मौत के बाद उठ रहे सभी सवालों पर जाँच के बाद ही विराम लग पाएंगे.

 














No comments