Header Ads

Buxar Top News: खुरपा-मुंहपका रोग से पशुओं के बचाव के लिए सरकार की योजना, घर-घर जा कर दिए जाएंगे निःशुल्क टीके..

खुरपा-मुंहपका रोग से बचाव हेतु नि:शुल्क टीकाकरण करने का प्रस्ताव है. 
- पशुपालन विभाग कर रहा आयोजन.
- घर-घर जा कर दिए जाएंगे टीके.

 बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग(पशुपालन विभाग) के सौजन्य से बक्सर जिला के 2,82,000 टीकाकरण करने योग्य पशुओं को खुरपा-मुंहपका रोग से बचाव हेतु नि:शुल्क टीकाकरण करने का प्रस्ताव है. बक्सर जिला के प्रत्येक प्रखंड के ग्राम एवं नगर परिषद के प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक पशुपालकों के घर-घर जाकर दिनांक 14.11.2017 से दिनांक 28.11.2017 तक खुरपा-मुंहपका रोग के विरुद्ध नि:शुल्क टीकाकरण किया जाना है. पशुपालन पदाधिकारी ने प्रेस नोट के माध्यम से सभी पशुपालकों से अनुरोध किया है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का अवश्य लाभ उठाएं. एवं पशुओं में बीमारी से होने वाली आर्थिक क्षति से खुद को बचाए. उन्होंने बताया कि यह बिल्कुल नि:शुल्क है, जिसके लिए प्रखंड के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी या पशुपालन पदाधिकारी से संपर्क किया जा सकता है. जिला स्तर पर कार्यरत नोडल पदाधिकारी दूरभाष संख्या 99393 95036 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
 














No comments