Header Ads

Buxar Top News: शर्मनाक: अपने पितामह को भूले भाजपाई, जिलाध्यक्ष को भी नहीं रहा याद ...

भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर  भाजपा के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह समेत किसी भी भाजपाई ने उनकी पुण्यतिथि मनाना उचित नहीं समझा.

- कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर नहीं आयोजित हुआ श्रद्धांजलि  समारोह.
- भाजपा जिलाध्यक्ष समेत किसी भाजपाई ने नहीं आयोजित किया कार्यक्रम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर  भाजपा के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह समेत किसी भी भाजपाई ने उनकी पुण्यतिथि मनाना उचित नहीं समझा. हालांकि, सांसद सह मंत्री अश्विनी कुमार चौबे जो उनके राजनीतिक शिष्य भी कहे जाते है के पेज शुक्रवार को दिन में तकरीबन साढ़े तीन बजे श्रद्धांजलि का पोस्ट किया गया.

भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह जो अपने घूमने तक पोस्ट शेयर करते है.  भाजपा के पितामह को नमन करने की फुर्सत उन्हें नही है. उन्होंने तो उन्हें देर शाम तक फेसबुक पेज से भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित नहीं किए.

दूसरी तरफ संभवतः जिले भर में आयोजित एकमात्र कार्यक्रम में हर वर्ष की तरह इस बार भी छात्रशक्ति कार्यालय में संयोजक सौरभ तिवारी की अध्यक्षता  पुण्यतिथि समारोह में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित था. 
खैर, कुछ भाजपाई उस कार्यक्रम में पहुँचे थे. 


वहीं बक्सर के कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने उन्हें बक्सर का सपूत बताते हुए सुबह में ही अपने फेसबुक पर उनके पौत्र के साथ उनके चित्र के सामने का फोटो के साथ नमन का पोस्ट डाला. 

इस विषय पर कैलाश जी लिखी पंक्तिया याद आती है. 

मुझे मेरा गांव बुलाता है..........

छात्रशक्ति जिला इकाई द्वारा प्रथम बिहारी राज्यपाल और बक्सर के सपूत, स्वर्गीय कैलाशपति मिश्रा की पूण्यतिथि स्थानीय छात्रशक्ति कार्यालय में मनाया गया।
 जिसकी अध्यक्षता लोजपा नेता मिथिलेश पाण्डेय ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जिला पार्षद अरविंद प्रताप साही उर्फ बंटी शाही ने कहा कि आदरणीय कैलाश जी हमेशा एक अभिभावक की तरह सभी को अपनी स्नेह और प्यार देते थे। कैलाश जी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे। उनके कार्यो ने उनको भाजपा के भीष्म पितामह बना दिया। आज भाजपा रुपी जो विशाल वटवृक्ष खड़ा है वह कैलाश जी के अनमोल वृति है।
कार्यक्रम में आगत अतिथियों ने कैलाश जी क्या चल चित्र पर माल्यार्पण कर उन को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री राम कैलाश जी की कृतियों का वर्णन करते हुए उनको एक उच्च स्तर का संगठनकर्ता बताया।

कार्यक्रम का संचालन छात्रशक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी ने किया, और धन्यवाद ज्ञापन छात्रशक्ति के महामंत्री बलिराम केशरी ने किया।

कार्यक्रम में भाजपा नेता पिंटू चौबे, निर्भय राय ,पुनीत सिंह, राहुल दुबे, नेता नेता ओम मिश्रा बालाजी चौबे। 
छात्रशक्ति रवि सिंह, लारा चौबे, मृत्युंजय सिंह, दीपक सिंह, सूरज, अरुण यादव, मुरारी, मोहित, चंदन, नंन्दु, शैलेंद्र शशि, संजीत उपाध्याय, रामजी कुशवाहा, विकाश कुशवाहा, संजीव तिवारी, विनायक तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय, शेषनाथ कुशवाहा, समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
 














No comments