Header Ads

Buxar Top News: जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश में पाँच लोगों की जबरदस्त धुनाई, फिर दी हरिजन एक्ट में फंसा देने की धमकी..

इटाढ़ी थानाक्षेत्र के बालादेवा गांव में दो पक्षों  के बीच जमकर लाठियां चली. 

- इटाढ़ी थाना क्षेत्र की घटना.
- वृद्ध एवं महिला को भी नहीं बख्शा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद ने हिंसक रुप ले लिया. मामले में इटाढ़ी थानाक्षेत्र के बालादेवा गांव में दो पक्षों  के बीच जमकर लाठियां चली.  मारपीट की इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इटाढ़ी में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घटना के संबंध में घायलों के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह जब गांव के हीरा महतो के खेत में स्थानीय दीपचंद्र राम समेत आधा दर्जन लोगों ने जबरदस्ती आलू की बोवाई शुरू कर दी. इसका विरोध करने पर विवाद बढ़ते हुए मारपीट तक जा पहुंचा. पूरी तैयारी के साथ आए दीपचंद राम के साथ आधा दर्जन लोगों ने मिलकर पूरे परिवार को बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट की इस घटना में तेजनारायण महतो, हीरा महतो, सुभाष महतो, अवधेश महतो समेत इंदु देवी बुरी तरह जख्मी हो गई. इस संबंध में अवधेश महतो ने बताया कि आरोपितों द्वारा जबरन उनकी जमीन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है.  साथ ही आरोपितों द्वारा अनुसूचित जाति उत्पीड़न एक्ट में फंसा देने की धमकी भी दी जा रही है. घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. साथ ही फिर से हिंसक झड़प की संभावना भी जताई जा रही है. 
इस बाबत इटाढ़ी थानाध्यक्ष मो.शमीम अहमद ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है, वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी प्राथमिकी करने की बात कही जा रही है. वहीं मामले में हरिजन थाने में संपर्क की गयी परंतु संपर्क नही हो सका.
 














No comments