Header Ads

Buxar Top News: भिखारी ठाकुर की जयंती मनाने को लेकर आयोजित हुई बैठक ..


भिखारी ठाकुर भोजपुरी की वह विरासत हैं जिन्हें संजो कर रखना हर भोजपुरी भाषा-भाषी का पुनीत कर्तव्य है.

- भव्य आयोजन करने पर किया गया विचार विमर्श.
- सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित लघु नाटक का होगा प्रस्तुतिकरण. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डिस्ट्रिक आर्टिस्ट सोसिएशन ऑफ़ बक्सर (डाब) के द्वारा भिखारी ठाकुर महोतसव की तैयारी को लेकर मंगलवार को रामलीला मंच पर एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अधयक्षता अध्यक्ष सुरेश संगम और संचालन हरिशंकर गुप्ता ने किया.

श्री संगम ने कहा कि भिखारी ठाकुर भोजपुरी की वह विरासत हैं जिन्हें संजो कर रखना हर भोजपुरी भाषा-भाषी का पुनीत कर्तव्य है.

बैठक में आगामी 18 दिसंबर को भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर जयंती समारोह को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया.

इस बैठक में मौजूद डाब के सदस्य रह चुके छात्र जदयू के नगर अधयक्ष श्याम जी वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि 18 दिसंबर को रामलीला मंच पर भव्ये तरीके से समारोह आयोजित किया जाना है जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित लघु नाटक का प्रस्तुतिकरण होगा .

बैठक में महाचिव हरिशंकर गुप्ता, मो. ताहिद आलम, रवि वर्मा, गायक पंकज सिंह, गायक गोलू गोसाई, बैकुंठ नाथ शर्मा मिंटू कुमार, मनीष मिश्रा सहित कई कलाकार व सदस्य उपस्तित थें.






No comments