Buxar Top News: चाइनीज सामान की तरह है भाजपा की नीतियाँ, इस चुनाव में हो जाएगा सूपड़ा साफ़ - अर्जुन सिंह ।
नोटबंदी अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है, जिस का पर्दाफाश हो चुका है.
- तृणमूल कांग्रेस बिहार में कर रही संगठन विस्तार.
- बक्सर जिला के जिलाध्यक्ष बने वीरेंद्र.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भाजपा सरकार ने एक ऐसा अजीब माहौल तैयार कर दिया है जिसमें लोग यह मान बैठे हैं कि केवल भाजपा के लोग ही राष्ट्रवादी हैं, बाकी लोग राष्ट्रद्रोही हैं. जबकि इतिहास गवाह है कि भारत की आजादी की लड़ाई में जनसंघ का कोई योगदान नहीं है.
ये बातें तृणमूल कांग्रेस पार्टी के विधायक सह बिहार झारखंड एवं उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी अर्जुन सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि केंद्र कि भाजपा सरकार के पास राम मंदिर में केवल एक मुद्दा है चुनाव के समय बस वो देश की जनता को इसी मुद्दे में उलझा कर अपनी राजनीति गोटी सेंकती रही है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है, जिस का पर्दाफाश हो चुका है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले जहां यह कहा था की हर व्यक्ति के खाते में पंद्रह लाख रुपए भेजे जाएंगे वह तो मिला ही नहीं साथ ही जीएसटी की मार से 77 लाख़ कंपनियां बंद हो गई. व्यापारी भी अब विदेश जाकर अपना व्यापार कर रहे हैं.
बिहार की राजनीतिक परिस्थितियों के विषय मे बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश को बिहार में भाजपा के साथ जनादेश नहीं मिला था. उन्होंने जनादेश का अपमान किया है. जिसका परिणाम उन्हें आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की नीतियां चाइनीज सामान की तरह है जिसके कोई गारंटी वारंटी नहीं होती है. ऐसे में अब की बार भाजपा का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा. हालांकि, उन्होंने ईवीएम में छेड़छाड़ की भाजपा की कारस्तानी को भी निष्पक्ष चुनाव में बाधक बताया.
उन्होंने कहा की तृणमूल कांग्रेस फ़ासिस्ट शक्तियों के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश बिहार एवं झारखंड के प्रत्येक जिले में अपने संगठन को खड़ा करेंगे. बक्सर में उन्होंने बीरेंद्र सिंह यादव के नाम की घोषणा जिला अध्यक्ष के रूप में की. इस दौरान विधायक को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया.
आयोजित कार्यक्रम में मनीष शुक्ला, मोहम्मद फारुख खान, हवलदार सिंह, निर्भय सिंह, शिव शंकर राम, रामपूजन राम भोला यादव, टिंकू मुखिया (सरस्ती) समेत जिला के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Post a Comment