Header Ads

Buxar Top News: अपने अधिकारों के लिए ग्राहकों को जागना होगा - डीडीसी ।

उत्पादों तथा सेवाओं की गुणवत्ता, मात्रा प्रभाव, शुद्धता मानक तथा मूल्य के बारे में जानने का अधिकार और उपभोक्ता को है जिससे उपभोक्ता को अनुचित व्यापार पद्धतियों से बचाया जा सके. 

- राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर आयोजित हुआ सेमिनार.
- उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों से अवगत रहने की बताई गयी जरूरत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस सेमिनार का उद्घाटन उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. संबोधन में इन्होंने सबसे पहले उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया और कहा कि हम सभी उपभोक्ता हैं.उपभोक्ता के संरक्षण के लिए सरकार ने 1986 में नियम बनाया है. इसमें सुरक्षा प्रदान किया गया है. हम पैसे से सामान क्रय करते हैं. यदि सामान में गड़बड़ी पाई जाए तो उसके खिलाफ कारवाई करने का अधिकार उपभोक्ताओं को है. अपनी शिकायत जिला उपभोक्ता फोरम में दर्ज करा वे ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कर सकते हैं. 


जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि किसी न किसी रूप में हम सभी उपभोक्ता हैं और उपभोक्ताओं का संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है. उपभोक्ता को उन उत्पादन तथा सेवाओं से सुरक्षा का अधिकार है जो जीवन और संपत्ति को हानी पहुंचा सकता है. उत्पादों तथा सेवाओं की गुणवत्ता, मात्रा प्रभाव, शुद्धता मानक तथा मूल्य के बारे में जानने का अधिकार और उपभोक्ता को है जिससे उपभोक्ता को अनुचित व्यापार पद्धतियों से बचाया जा सके. 


सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह के साथ अन्य लोगों ने भी सेमिनार को संबोधित कर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि आज ग्राहक जमाखोरी, कालाबाजारी, मिलावट, बिना मानक की वस्तुओं की बिक्री, अधिकतम गारंटी के बाद सर्विस नहीं देना, हर जगह ठगी, कम नापतौल इत्यादि संकटों से घिरा हुआ है. ग्राहक संरक्षण के लिए विभिन्न कानून बने हैं. इसके फलस्वरूप ग्राहक आज सरकार पर निर्भर हो गया है जो लोग गैर कानूनी काम करते हैं. जैसे जमाखोरी, कालाबाजारी करने वाले, मिलावटखोर इत्यादि को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होता है. ग्राहक संगठित नहीं है इसलिए हर जगह ठगा जाता है. ग्राहक आंदोलन की शुरुआत इसी से होती है. ग्राहक को जागना होगा एवं संरक्षण करना होगा. सेमिनार का संचालन जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर कुमार मिश्रा द्वारा किया गया. सेमिनार में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य, सहायक गोदाम प्रबंधक एवं एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने भाग लिया.







No comments