Buxar Top News: कुरीति के विरुद्ध दैनिक जागरण के दहेज उन्मूलन रथ एवं मशाल जुलूस का हिस्सा बने आम व खास ..
कई युवतियां एवं महिलाएं उनके साथ चल रही थी ऐसा लग रहा था मानो सभी दहेज रूपी कुरीति को उखाड़कर फेंक देना चाहती हैं.
- दहेज मुक्त शादी का संकल्प लेने एसपी समेत कई लोगों को किया गया सम्मानित.
- नाट्य प्रस्तुतियों से लोगों को किया गया जागरूक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में शुक्रवार को दैनिक जागरण के दहेज उन्मूलन रथ और मशाल जूलूस निकाल कर दहेज की कुरीति को दूर करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के दौरान प्रात: साढ़े आठ बजे किला मैदान के रामलीला मंच पर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया इस दौरान नाट़य ग्रुप द्वारा दहेज उन्मूलन पर आधे घंटे का कार्यक्रम चला जिसमें कलाकारों ने लोगों को अपने अभिनय से भाव विभोर कर दिया.
तत्पश्चात मंच से दहेज को ना कहने वाले लोगों को मोमेंटो देकर सम्मनित किया गया. जिसमें सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, तथा जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के हाथों मोमेंटो का वितरण किया गया. आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार को भी दहेज़ के बिना शादी करने के संकल्प लेने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों का भाषण हुआ जिसमें सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार समेत सभी ने दहेज़ की कुरीति के विरुद्ध सभी को आगे आने की अपील की.
उस दौरान जिलाधिकारी द्वारा रेडक्रॉस की टीम को सामाजिक कार्यों में आगे रहने के लिए सम्मानित किया गया. इस दौरान रेडक्रॉस के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ.शशांक शेखर, सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल समेत रेडक्रॉस की पूरी टीम मौजूद रही. किला मैदान में रेडक्रॉस बक्सर की ओर से शीतल जल का इंतजाम और मेडिकल कैम्प भी लगाया गया था.
वहीं साबित ख़िदमत फाउंडेशन द्वारा संचालित तालिमी मरकज यतीम खाने के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां देते हुए दहेज ना लेने की बात लोगों के समक्ष दोहराई वहीं स्थापित खिदमत फाउंडेशन के सचिव साबित रोहतासवी संस्थापक डॉ दिलशाद आलम समेत संस्था के अन्य सदस्य भी वहाँ मौजूद रहे.
प्रात: 10.30 बजे गणमान्य अतिथियों ने दहेज उन्मूलन जागरुकता मशाल जला रथ को शहर भ्रमण के लिए रवाना किया. किला मैदान से निकली मशाल जुलूस में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी, मंत्री सन्तोष कुमार निराला, जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, नगर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद, महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी, पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह, एनसीसी, विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चे, आंगनबाड़ी सेविकाएं आदि मौजूद रही जो शहर भ्रमण तक साथ रही.
मॉडल थाना के पास युवा शक्ति सेवा संस्थान और छात्र शक्ति द्वारा स्वागत जूलूस का स्वागत किया गया. तिरंगे और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया ।
उक्त अवसर पर युवा शक्ति के संयोजक रामजी सिंह, आशुतोष दुबे, आशीषवर्धन, शराफत हुसैन, रोहित मिश्रा, राजेश राष्ट्रवादी, विकास गुप्ता, विकास कुमार, शाहबाज , मो. मेराज समेत आदि युवा रहे मौजूद.
रास्ते में पंचमुखी हनुमान मंदिर में स्कूल-कोचिंग की छात्र-छात्राएं, सब्जी मंडी के समीप लायनेस की महिलाएं, बडी मस्जिद के समीप अकीदतमंदों के द्वारा मशाल का स्वागत और दहेज का प्रतिकार सभा आयोजित थी. महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी दहेज मुक्ति की मशाल थामे पूरे शहर में बहुत दूर तक पैदल ही चलती रही. उनका जोश देखकर नगर के कई युवतियां एवं महिलाएं उनके साथ चल रही थी ऐसा लग रहा था मानो सभी दहेज रूपी कुरीति को उखाड़कर फेंक देना चाहती हैं.
पूर्वाह्न- 11.15 बजे ठठेरी बाजार मोड़ होते हुए यमुना चौक पहुंची. जहां स्वर्णकार संघ और व्यवसायिक वर्ग के लोग पुष्प वर्षा कर दहेज उन्मूलन अभियान को अपना समर्थन दिया.
दोपहर 12 बजे रास्ते में जगह-जगह स्वागत के बाद रथ सिंडीकेट पहुँचा जहां आइडियल स्कूल, पूर्व सैनिक संघ के द्वारा इसका स्वागत हुआ.
दोपहर 12.15 बजे गजेन्द्र आईटीआई में छात्रों द्वारा संकल्प सभा के बाद रथ का डुमरांव के लिए प्रस्थान किया.
दोपहर 12.45 बजे- मेथोडिस्ट अस्पताल प्रबंधन और ग्रामीणों द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का समर्थन और स्वागत किया गया.
दोपहर 1 बजे पुराना भोजपुर के रास्ते रथ का डुमरांव नगर में प्रवेश हुआ.
दोपहर 1.30 बजे शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि और संकल्प सभा की गयी. जिसमें नगर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया. अपराह्न दो बजे राजगढ़ पर मुख्य कार्यक्रम के बाद अपराह्न 3.45 बजे- अनुमंडल कार्यालय के रास्ते नया भोजपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां डुमरांव महाराज और बक्सर के प्रथम सांसद कमल सिंह और उनकी पत्नी महारानी कनिका सिंह कार्यक्रम का हिस्सा बनी.
शाम4.30 बजे कृष्णाब्रह्म चौक पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा रथ का स्वागत किया गया. शाम पाँच बजे ब्रह्मपुर चौरास्ता पर ब्रह्मेश्वरधाम मंदिर के पंडा समाज और सामाजिक संगठनों के लोगों द्वारा भव्य स्वागत समारोह और संकल्प सभा का आयोजन किया गया था.
पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में जागरण टीम की तरफ से प्रभारी कंचन किशोर संवाददाता अशोक कुमार सिंह राजेश तिवारी, दिलीप ओझा,गोल्डी वर्मा, अशोक कुमार ओझा, गिरधारी अग्रवाल,निशांत श्रीवास्तव, मो. मोईन, शंकर वर्मा, अरविन्द तिवारी, पप्पू कुमार समेत समस्त जागरण टीम का विशेष योगदान रहा.
Post a Comment