Header Ads

Buxar Top News: गिरीश मिश्र बने जन अधिकार पार्टी दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता..


जन अधिकार पार्टी की नीतियों और कार्यों को देखते हुए युवा और छात्र तेजी से पार्टी के साथ जुड़ रहा है.

- आरा जिला के भरौली गाँव के रहने वाले हैं गिरीश मिश्रा.
- छात्र-जीवन से ही राजनीति और समाजसेवा से जुड़े हुये हैं मिश्र.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/आरा: भोजपुरी मिट्टी के लाल तथा शाहपुर भरौली के रहने वाले गिरीश मिश्रा दिली जन आधीकार  पार्टी (लोकतांत्रिक) के नवनिर्वाचित प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए हैं. 
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह मधेपुरा सांसद पप्पू यादव के निर्देशानुसार भोजपुर जिले के निवासी गिरीश मिश्र को जनअधिकार पार्टी(लो.) दिल्ली प्रदेश का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. उनको नियुक्ति पत्र दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एस. सी. बोस ने राष्ट्रीय कार्यालय में प्रदान किया. 

श्री मिश्र छात्र-जीवन से ही राजनीति और समाजसेवा से जुड़े हुये हैं. पहले भी जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रदेश सचिव तथा मीडिया प्रभारी के पद का निर्वहन कर चुके हैं.

मनोनयन के पश्चात गिरीश मिश्र ने पार्टी और सांसद पप्पू यादव के प्रति अपनी आस्था जतायी तथा उनका धन्यवाद किया.

उन्होने हमारे संवददाता से बातचीत के दौरान कहा कि, नयी जिम्मेदारी मिलने से मै बहुत खुश हूँ और जनहित से जुड़े मुद्दों को  जोर शोर से उठाउंगा. उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी की नीतियों और कार्यों को देखते हुए युवा और छात्र तेजी से पार्टी के साथ जुड़ रहा है. जन अधिकार पार्टी किसी भी कीमत पर मेडिकल माफिया, शिक्षा माफिया, भ्रष्टाचार और ढोंगी बाबाओं का सफाया करेगी.

गिरीश मिश्रा के मनोनय पर सभी प्रदेश तथा राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ- साथ बक्सर और भोजपुर के जिलाध्यक्ष ने भी बधाई दी तथा इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.






No comments