Buxar Top News: सतीश चंद्र त्रिपाठी को किया गया सम्मानित, लोकसभा उम्मीदवार घोषित करने की माँग ..
अपनी कुशाग्र बुद्धि, विलक्षण नेतृत्व क्षमता और परख करने की अप्रतिम प्रतिभा से उन्होंने ना जाने कितने ही पौधों को सींच कर आज भारतीय जनता पार्टी में वट वृक्ष के रूप के खड़ा कर दिया है.
- हरियाणा में किया गया था सम्मानित.
- पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान के लिए मिला था पुरस्कार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर के रहने वाले तथा राष्ट्र रत्न सम्मान से नवाजे गए रजनीकांत फाउंडेशन के संचालक सतीश चंद्र त्रिपाठी को स्थानीय अम्बेसडर होटल में आयोजित एक समारोह में भारतीय जनता पार्टी बक्सर ग्रामीण तथा पांडेय पट्टी मंडल के संयुक्त तत्वाधान में सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह एवं संचालन किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार राय ने की. इस कार्यक्रम सतीश चंद्र त्रिपाठी को फूल माला एवं वस्त्र से सम्मानित किया गया. आगत अतिथियों ने अपने भक्तों को देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देकर समाज को सुसंगठित अध्यक्ष बनाया जाता है. पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान के लिए त्रिपाठी को मिले इस सम्मान ने पूरे देश में बक्सर जिले का मान बढ़ाया है. बक्सर ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष सुनील सिंह और पांडेय पट्टी मंडल के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने अपने जिले और मंडल का नाम रोशन करने पर श्री त्रिपाठी को बधाई देते हुए कहा कि हमारे लिए और गौरव का विषय है, कि सतीश चंद्र पार्टी हमारे प्रखंड के रहने वाले हैं.
इस दौरान भोजपुरिया जन चेतना मंच के विवेक कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा हमेशा से ही समर्पित कार्यकर्ताओं की पार्टी रही है. एक निचले पायदान का प्राथमिक कार्यकर्ता आज राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति और पार्टी अध्यक्ष जैसे गरिमामय पदों को सुशोभित कर रहा है. लेकिन जब हम अपने गृह नगर बक्सर में देखते है तो सर्वथा विपरीत परिस्थितियाँ पाते है.हम सभी लोग अपने जनप्रतिनिधि के रूप में अपने बीच के समर्पित कार्यकर्ताओं में से किसी एक को देखना चाहते है. एक नाम जो बहुत सारे समर्पित कार्यकर्ताओं में से उभर कर आता है वह है भारतीय जनता पार्टी के विजय रथ की पताका को अविरत फहराने में महती भूमिका निभाने वाले संगठन के रीढ़ की हड्डी रहे राष्ट्र रत्न से सम्मानित श्री सतीश चंद्र त्रिपाठी का. ऐसे में उन्हें अबकी बार लोकसभा उम्मीदवार अवश्य बनाया जाना चाहिए.
उन्होने कहा कि सतीश चंद्र त्रिपाठी का व्यक्तित्व किसी परिचय का मोहताज नही है. अपनी कुशाग्र बुद्धि, विलक्षण नेतृत्व क्षमता और परख करने की अप्रतिम प्रतिभा से उन्होंने ना जाने कितने ही पौधों को सींच कर आज भारतीय जनता पार्टी में वट वृक्ष के रूप के खड़ा कर दिया है. पिछले कई दशकों से भारतीय जनता पार्टी की विजय में अहम भूमिका निभाने वाले सतीश चंद्र त्रिपाठी को बक्सर के राजनीतिक गलियारों में 'बक्सर के चाणक्य' के नाम से बखूबी पहचाना जाता है. चाहे वह पूर्व साँसद स्व लालमुनि चौबे रहे हो या पूर्व विधायिका एवं मंत्री डॉ. सुखदा पाण्डेय, सभी की जीत की पटकथा चुनाव के ग्रीन रूम में इन्ही के कुशल नेतृत्व में लिखी गयी है.
सम्मान समारोह में किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद प्रताप शाही प्रदेश मंत्री विंध्याचल पाठक और राजीव रंजन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में प्रदीप दुबे,परशुराम चतुर्वेदी, जनार्दन राय, सच्चिदानंद भगत, पिंकी पाठक, इंदु देवी, रोहित ओझा, सौरभ तिवारी, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, चुन्नू राय, पुनीत सिंह, निर्भय राय, गोविंद सिंह, रामचंद्र सिंह, मदन दूबे, मनोज पांडेय, आदित्य चौधरी, नितिन मुकेश, वीर बहादुर राय, बसंत राय, मिठाई सिंह, विधानचंद्र राय, बटेश्वर मिश्रा, वंशी पांडेय, बलराम पांडेय, किशोर दूबे, अनिल राणा, रामनारायण दूबे, सुनील पाठक, चित्रकेत पांडेय, पप्पू सिंह, मुनमुन मिश्रा, गुप्तेश्वर राय, पप्पू चौबे, विजय शंकर राय, कमलेश्वर सिंह, श्याम नारायण पाठक, मुन्नू उपाध्याय, राहुल चौबे, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Post a Comment